पत्नी कहती है, तुम्हें राजा रघुवंशी बना दूंगी,पत्नी और प्रेमी की धमकी से डरा पति, पुलिस से बोला- मेरी जान बचा लो
इंदौर में एक और पति का गजब मामला सामने सामने आया है. जब उसने आपबीती बताई तो क्राइम ब्रांच भी सकते में आ गई, तुरंत केस थाने में ट्रांसफर किया गया

पति ने पत्नी और उसके प्रेमी से जान की धमकी की शिकायत की
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की धमकी दी
पति ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई और तलाक देने की पेशकश की
इंदौर। बाबू मुरारी कॉलोनी के प्रेम नारायण ने एरोड्रम पुलिस थाने पर पत्नी की शिकायत की है। इसमें उसने पत्नी मानसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि पत्नी राजा रघुवंशी की तरह हत्या करने की धमकी दे रही है। मूलतः दमोह निवासी प्रेम देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर मशीन ऑपरेटर है।
उसने दो साल पूर्व ही आर्य समाज में मानसी से शादी की थी। प्रेम ने ही एयर होस्टेज के लिए एडमिशन करवाया था। सिटी बस में दीपक नामक युवक से दोस्ती हो गई और दोनों में प्रेम संबंध बन गए। इसके बाद अब पत्नी मानसी मुझे ही धमका रही है। उधर मानसी ने कहा- वह उसके साथ नहीं रहना चाहती। मारपीट करने के कारण उसे छोड़ दिया है।
प्रेम नारायण का कहना है कि मैं पत्नी को एयर होस्टेज की ट्रेनिंग दिलवा रहा था, ताकि वो मेरे साथ एयरपोर्ट पर अच्छी नौकरी कर सके। लेकिन वो तो किसी और को ही सिटी बस में दिल दे बैठी। जब उसके अफेयर की बात मुझे पता चली तो आपत्ति जताई, इसके बाद वो मुझे मारने की धमकी देने लगी। वो मुझसे कहती है कि तुम्हारा हाल राजा रघुवंशी की तरह बना दूंगी।
पति ने शिकायत में कहा कि मैं पत्नी की इन धमकियों से परेशान हो गया हूं। मैं अब उसके साथ नहीं रहना चाहता, वो मुझे कभी भी खत्म कर सकती है। पुलिस ने इस मामले में पति की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।