राम भरोसे तिवारी महाविद्यालय छिरिया में 75 छात्रों को मिले निशुल्क टैबलेट, प्रबंधक ने मौके पर किया विवाद का समाधान
राम भरोसे तिवारी महाविद्यालय छिरिया में 75 छात्रों को निशुल्क टैबलेट वितरित किए गए। वितरण के दौरान कुछ छात्रों ने अध्यापकों से 500 रुपये मांगे जाने की शिकायत की, जिस पर प्रबंधक प्रमोद तिवारी मौके पर पहुंचे और मामले को सुलझाकर सभी छात्रों को टैबलेट प्रदान किए। इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री संजीव उपाध्याय, प्रधान आशु तिवारी, प्राचार्य और अन्य अध्यापक मौजूद रहे। वितरण का उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई में किसी भी तरह की बाधा न आने देना और डिजिटल शिक्षा में सहायता प्रदान करना था।

महाविद्यालय में टैबलेट का वितरण करते क्षेत्रीय मंत्री कानपुर बुंदेलखंड प्रांत
वितरण के दौरान फीस बकाया को लेकर मचा हंगामा, प्रबंधक ने पहुंचकर कराया निशुल्क टैबलेट वितरण
जालौन। राम भरोसे तिवारी महाविद्यालय में 75 टेबलेट किये गये वितरण।वितरण में छात्रों से अध्यापकों द्वारा 500 रुपये मांगे जाने की सूचना पर महाविद्यालय के प्रबंधक ने मौके पर जाकर जांच कर मामला सुलझाया और निशुल्क टेबलेट का वितरण कराया।
प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आए और पढ़ने के दौरान तुरंत उनकी समस्या का समाधान हो सके, इसके लिए छात्रों को निशुल्क टेबलेट का वितरण कराया जा रहा है। छिरिया सलेमपुर स्थित एक महाविद्यालय में बुधवार और गुरुवार को टेबलेट वितरण किए गये इस दौरान 75 टेबलेट बितरण किये गये। वितरण के दौरान एक मामला ऐसा भी प्रकाश में आया जिसमें विद्यालय के किसी अध्यापक द्वारा छात्रों से 500 रुपये मांगे जाने का कुछ छात्रों ने आरोप लगाया,जब इस बात की सूचना प्रबंधक प्रमोद तिवारी को हुई तो वह महाविद्यालय पहुंचे। और उन्होंने रुपये के लेन-देन की जानकारी की तब पता चला कि जिन छात्रों की फीस बकाया है वह उनसे मांगी जा रही है। इस दौरान ऐसे भी छात्र थे जिन छात्रों को टेबलेट नहीं दिए जाने थे वह भी टेबलेट मांग रहे थे। इसी को लेकर छात्रों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद प्रबंधक ने छात्रों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और निशुल्क टेबलेट का वितरण कराया। इस दौरान क्षेत्रीय मंत्री संजीव उपाध्याय छिरिया सलेमपुर प्रधान आशु तिवारी मुलायम सिंह के अलावा प्रबंधक प्रमोद तिवारी तथा प्राचार्य व अध्यापक मौजूद रहे।