पेट्रोल पंप कर्मचारी पर रिवॉल्वर तानने वाली अरीबा को कांग्रेस ने किया सम्मानित, कहा- प्रियंका वाड्रा का नारा हो रहा साकार

अरीबा खान से एआईएमआईएम और कांग्रेस पार्टी के एक डेलिगेशन ने मुलाकात की. इस डेलिगेशन में शामिल नेताओं ने ना केवल अरीबा के परिवार को न्याय और सहयोग का आश्वासन दिया है, बल्कि अरीबा को उसके 'साहस' के लिए सम्मानित भी किया. उन्होंने अरीबा को सम्मान में रानी लक्ष्मीबाई और बेगम हजरत महल की तस्वीर भेंट की.

पेट्रोल पंप कर्मचारी पर रिवॉल्वर तानने वाली अरीबा को कांग्रेस ने किया सम्मानित, कहा- प्रियंका वाड्रा का नारा हो रहा साकार

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय ने बुधवार की शाम अरीबा खान सम्मानित किया तो उसी की बाद एआईएमआईएम के सेंट्रल प्रदेश महासचिव कारी मलिक मोहसिन व जिलाध्यक्ष मो. शफी उस्मानी ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ गुरुवार की रात को अरीबा के घर पहुंचकर उसे सम्मानित किया।

उत्तर प्रदेश के हरदोई में बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अरीबा खान नाम की लड़की सीएनजी पेट्रोल पंप पर एक पंपकर्मी के ऊपर पिस्टल ताने नजर आई थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने अरीबा और उसके पिता एहसान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. मामले में काफी बवाल मचा था. लेकिन, अब इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. 

दरअसल, बीते दिन अरीबा से एआईएमआईएम और कांग्रेस पार्टी के एक डेलिगेशन ने मुलाकात की. इस डेलिगेशन में शामिल नेताओं ने ना केवल अरीबा के परिवार को न्याय और सहयोग का आश्वासन दिया, बल्कि अरीबा को उसके 'साहस' के लिए सम्मानित भी किया. उन्होंने अरीबा को सम्मान में रानी लक्ष्मीबाई और बेगम हजरत महल की तस्वीर भेंट की.

आपको बता दें कि सबसे पहले कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय के नेतृत्व में स्थानीय नेताओं ने अरीबा के घर पहुंचकर उसको सम्मानित किया. उसके बाद एआईएमआईएम के सेंट्रल महासचिव क़ारी मलिक मोनिश, संयुक्त सचिव शादाब अली, और जिलाध्यक्ष शफी उस्मानी ने अरीबा को रानी लक्ष्मीबाई और बेगम हज़रत महल की तस्वीर भेंट कर उसकी सराहना की. 

डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ नेता क़ारी मलिक मोनिस ने कहा- अरीबा खान का कदम सिर्फ़ एक व्यक्ति की प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि उस हर बेटी की आवाज़ है जो अन्याय के खिलाफ खड़ी होती है. उसका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है. हम सभी उसके साथ हैं और हमारी मांग है कि उसके साथ न्याय किया जाए. 

इस मौके पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने भी फोन पर अरीबा खान और एहसान खान से बात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़ी है और सच्चाई को दबने नहीं देगी.