सिंधिया का अनोखा अंदाज,अंगामी ट्राइब के आयोजन में जमकर झूमे
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नागालैंड के हॉर्नबिल फेस्टिवल में शिरकत की। उन्होंने राज्य की 17 जनजातियों से जुड़ाव जताया। सिंधिया ने 650 करोड़ रुपये के विकास पैकेज की घोषणा की। इसमें स्वास्थ्य, खेल, ऊर्जा, शिक्षा और सड़क क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने पारंपरिक कलाएं सीखीं और कॉफी बनाने की प्रक्रिया में भी भाग लिया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखा अंदाज पहले भी दिख चुका है. अक्टूबर में दशहरा के दौरान ग्वालियर में उनका राजशाही अंदाज देखने को मिला था.
नागालैंड के प्रसिद्ध हॉर्नबिल फेस्टिवल में केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने शनिवार को भाग लिया। किसामा हेरिटेज विलेज में आयोजित फेस्टिवल ने इस वर्ष नई अंतरराष्ट्रीय पहचान प्राप्त की। स्विट्जरलैंड, आयरलैंड और यूनाइटेड किंगडम पहली बार आधिकारिक पार्टनर कंट्रीज के रूप में जुड़े। सिंधिया ने कहा कि नागालैंड और इसकी 17 जनजातियों के साथ उनका भावनात्मक रिश्ता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक्ट ईस्ट नीति पूर्वोत्तर को “भारत का पहला वैश्विक फ्रंटियर” बना रही है।
कार्यक्रम के दौरान जब पारंपरिक नगाड़ों और ड्रमों की धुनें गूंजीं, तब सिंधिया भी खुद को रोक नहीं पाए. वे वहां मौजूद समुदाय के सदस्यों के साथ पारंपरिक नृत्य करने लगे दिखे. उनके चेहरे की सहज मुस्कान और कदमों की लय ने वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया. स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया, जिसका जवाब सिंधिया ने उसी आत्मीयता के साथ दिया. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया.
फेस्टिवल में पारंपरिक जनजातीय नृत्य, हैंडलूम प्रदर्शनी, गेम्स, गांव भ्रमण, व्यंजन प्रदर्शन, शाम के कॉन्सर्ट और प्रसिद्ध हार्नबिल इंटरनेशनल राॅक कंटेस्ट ने समुदाय आधारित सांस्कृतिक विरासत को उजागर किया। अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान सिंधिया ने टूफेमा गाँव में रीजनल क्राफ्ट एंड रीसोर्स सेंटर का दौरा किया, जहाँ उन्होंने महिला कारीगरों और डिजाइनर मार्घेरिता से मुलाकात की, Naga Khu (बास्केट) weaving में हिस्सा लिया और Naga Dao बनाने की पारंपरिक तकनीक देखी।
उन्होंने अंगामी कलाकारों के साथ स्थानीय तार वाद्य TaTi भी बजाया। इसके बाद वे एक स्थानीय कॉफी फार्म पहुँचे, जहाँ उन्होंने मयेवीनो, टोलीबो और विटूजुनेओ द्वारा तैयार ताजा भुनी नागा दाल और हस्तनिर्मित मफिन का स्वाद चखा, जबकि कॉफी विटोसवु ने तैयार की। मुख्यमंत्री नेफियू रियो के साथ उन्होंने पारंपरिक कॉफी बनाने में हिस्सा लिया और युवा कॉफी उद्यमियों से बातचीत की। शाम को उन्होंने अंगामी, चखेसांग और कोनयक morungs का दौरा किया और हॉर्नबिल हैंडीक्राफ्ट मार्केट में महिला बुनकरों व कारीगरों से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने लगभग 650 करोड़ रुपए के विकास पैकेज की घोषणा की, जिसमें 202 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और 443 करोड़ रुपए से अधिक की नई परियोजनाओं के शिलान्यास शामिल हैं। ये विकास कार्य स्वास्थ्य, खेल, ऊर्जा, शिक्षा, नवाचार और प्रमुख सड़क गलियारों पर केंद्रित हैं, जिनका उद्देश्य नागालैंड की कनेक्टिविटी, विकास गति और आर्थिक अवसरों को मजबूत बनाना है।
सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर क्षेत्र अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रहा है। एयरपोर्ट, हाईवे, टेलीकॉम और क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी जैसी परियोजनाएँ नई ऊँचाई छू रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा “अष्ट लक्ष्मी” नामित पूर्वोत्तर आज देश के सबसे तेजी से उभरते क्षेत्रों में से एक है और DoNER मंत्रालय राज्य सरकार के साथ मिलकर आगे की सभी परियोजनाओं को तेजी से लागू करता रहेगा।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस