सीएम नीतीश कुमार ने सबके सामने महिला डॉक्टर का खींचा हिजाब , RJD-कांग्रेस ने घेरा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. वीडियो में नियुक्ति पत्र देते समय एक महिला चिकित्सक का हिजाब हटाने का आरोप लगाया गया है. आरजेडी और कांग्रेस ने इसे महिलाओं का अपमान बताते हुए मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला है.
बिहार सीएम नीतीश कुमार सोमवार को पटना में आयोजित नियुक्त पत्र वितरण समारोह में एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब खींचते दिखे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
पटना में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आयुष डॉक्टर्स को नियुक्ति पत्र देते वक्त एक महिला डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब अपने हाथ से हटा दिया
नुसरत को मुख्यमंत्री ने पहले तो नियुक्ति पत्र दे दिया। इसके बाद उसे देखने लगे। महिला भी मुख्यमंत्री को देखकर मुस्कुराई।
CM ने हिजाब की ओर इशारा करते हुए पूछा कि ये क्या है जी। महिला ने जवाब दिया हिजाब है सर। CM ने कहा कि हटाइए इसे।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद अपने हाथ से महिला का हिजाब हटा दिया। महिला थोड़ी देर के लिए असहज हो गई। आसपास मौजूद लोग हंसने लगे।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने महिला को नियुक्ति पत्र फिर थमाया और जाने का इशारा किया। महिला फिर वहां से आ गई।
मुख्यमंत्री आवास पर हुए कार्यक्रम में 1283 आयुष डॉक्टर्स को नियुक्ति पत्र दिए गए। इस घटना के वीडियो को शेयर करके आरजेडी ने लिखा- 'यह क्या हो गया है नीतीश जी को। मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो चुके हैं।'
मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया। इन नवनियुक्त 1283 आयुष चिकित्सकों में 685 आयुर्वेदिक, 393 होमियोपैथिक और 205 यूनानी चिकित्सक शामिल हैं।
इन सभी नवनियुक्त 1283 आयुष चिकित्सकों को 'राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम' के तहत चल रहे 'चलंत चिकित्सा दल' और आयुष चिकित्सा सेवा के तहत विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में ओपीडी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रहे अन्य कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए कई स्वास्थ्य संस्थानों में पदस्थापित किया जा रहा है।
इससे स्कूलों में बच्चों की स्वास्थ्य जांच और स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेगी।
कांग्रेस-RJD ने की तीखी आलोचना
कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'ये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। इनकी बेशर्मी देखिए- एक महिला डॉक्टर जब अपना नियुक्ति पत्र लेने आई तो नीतीश कुमार ने उनका हिजाब खींच लिया। बिहार के सबसे बड़े पद पर बैठा हुआ आदमी सरेआम ऐसी नीच हरकत कर रहा है। सोचिए- राज्य में महिलाएं कितनी सुरक्षित होंगी? नीतीश कुमार को इस घटिया हरकत के लिए तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिए। ये घटियापन माफी के लायक नहीं है।' आरजेडी ने कहा, 'यह क्या हो गया है नीतीश जी को? मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो चुके हैं?'
क्या है पूरा मामला?
दरअसल आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1283 आयुष डॉक्टरों (आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक और यूनानी) को नियुक्ति पत्र दिया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय पहुंचे थे. तभी अन्य लोगों को नियु्क्ति पत्र दिया गया और जब नुसरत प्रवीण नाम की महिला डॉक्टर वहां पहुंची तो उन्होंने उसका हिजाब खींच दिया जिसके बाद लोग चौंक गए.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस