कटनी में बीजेपी नेता की हत्या, एनकाउंटर के बाद दो आरोपी गिरफ्तार, बवाल के बीच एक आरोपी के पिता ने लगाई फांसी, थाना प्रभारी पर एक्शन

कटनी के कैमोर में भाजपा नेता नीलेश रजक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अकरम खान और प्रिंस जोसफ के रूप में हुई है। घटना के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया।

कटनी में बीजेपी नेता की हत्या, एनकाउंटर के बाद दो आरोपी गिरफ्तार, बवाल के बीच एक आरोपी के पिता ने लगाई फांसी, थाना प्रभारी पर एक्शन

कटनी में नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी बाइक से आए और फायरिंग कर भाग गए। सीने पर गोली लगते ही भाजपा नेता लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को कॉल किया। पुलिस पहुंची और भाजपा नेता को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

घटना कैमोर नगर में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा के पास की है। जानकारी के अनुसार, भाजपा पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष​​​​​​ नीलेश रजक अपनी बाइक से बाजार जा रहे थे, तभी बाइक पर आए नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों को चिह्नित कर लिया है। आरोपियों में प्रिंस पिता नेल्सन जोसेफ (30) और अकरम खान (33) शामिल है। फिलहाल दोनों फरार है। इस मामले में कैमोर थाना प्रभारी अरविंद चौबे और प्रधान आरक्षक प्रेमशंकर पटेल को लाइन अटैच किया गया है। भाजपा विधायक संजय पाठक ने बताया कि अकरम ने एक महीने पहले बीच चौराहे पर मारने की धमकी दी थी।

इधर, कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। कैमोर और विजयराघवगढ़ में पुलिस बल तैनात है।

हत्या के बाद आरोपी के पिता ने दी जान

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान प्रिंस जोसेफ (30) और अकरम खान (33) के रूप में की है। दोनों फरार हैं। इस हत्याकांड के बाद एक और दुखद घटना घटी। आरोपी प्रिंस जोसेफ के पिता नेल्सन जोसेफ ने मंगलवार दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक, वह सुबह 11:30 बजे घर आए, सबसे सामान्य बातचीत की और फिर अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर जब परिजनों ने जाली से देखा, तो वे फंदे पर लटके हुए थे।

थाना प्रभारी पर हुआ एक्शन

वही, मामले की गंभीरता और बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने कैमोर थाना प्रभारी अरविंद चौबे और प्रधान आरक्षक प्रेमशंकर पटेल को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। हत्या के बाद से ही कैमोर में भारी पुलिस बल तैनात है। जबलपुर डीआईजी अतुल सिंह के नेतृत्व में कैमोर में फ्लैग मार्च निकाला गया।

गिरफ्तारी की मांग पर 6 घंटे चक्काजाम

हत्या के बाद नीलेश रजक के परिजनों और समर्थकों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। उन्होंने विजयराघवगढ़ शासकीय अस्पताल के सामने चक्काजाम कर दिया और 6 घंटे तक आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। मौके पर विधायक संजय पाठक भी पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी सीएम डॉ. मोहन यादव से बात कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

हत्याकांड के दो आरोपी — अकरम खान और प्रिंस जोसेफ — पुलिस एनकाउंटर में घायल होकर गिरफ्तार कर लिए गए हैं। रात करीब 2 बजे कजरवारा इलाके में घेराबंदी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चार राउंड फायर किए, जिसमें दोनों के हाथ और पैर में गोली लगी। घायल आरोपियों को जबलपुर के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।