संविदा शाला शिक्षकों ने दिया मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को ज्ञापन, खाद्य मंत्री राजपूत ने दिया आश्वासन, जल्द होगी कार्रवाई
शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से स्थायीकरण, वेतन विसंगति निराकरण, सेवा शर्तों में सुधार तथा पदोन्नति संबंधी मांगें प्रमुखता से रखीं। उन्होंने कहा कि वर्षों से सेवा दे रहे शिक्षकों को नियमित शिक्षकों के समान सुविधाएं एवं सम्मान मिलना चाहिए।
संविदा शाला शिक्षक वर्ग-03 ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि शिक्षकों की मांगों पर जल्द नियम अनुसार कार्रवाई होगी।
भोपाल।संविदा शाला शिक्षक वर्ग-03 के प्रतिनिधिमंडल ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निज निवास पर पहुंचकर अपनी लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
शिक्षकों ने रखीं प्रमुख मांगें
शिक्षकों ने ज्ञापन में स्थायीकरण, वेतन विसंगति दूर करने, सेवा शर्तों में सुधार तथा पदोन्नति की व्यवस्था जैसी प्रमुख मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि वर्षों से सेवा दे रहे संविदा शिक्षकों को भी नियमित शिक्षकों जैसी सुविधाएं दी जानी चाहिए।
मंत्री ने दिया भरोसा
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शिक्षकों की समस्याएं गंभीरता से सुनते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने जल्द से जल्द नियम अनुसार कार्रवाई करने का भरोसा दिया और विभागीय अधिकारियों को तत्काल आवश्यक निर्देश भी जारी किए।
शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने जताया आभार
ज्ञापन सौंपने पहुंचे शिक्षकों ने मंत्री श्री राजपूत के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सरकार उनके हित में सकारात्मक निर्णय लेगी।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस