विधायक ने मजदूर को मारा थप्पड़,नाला निर्माण में लापरवाही पर भड़के,विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहे हैं चंद्रशेखर
मधेपुरा में राजद विधायक के मजदूर को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया. राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर यादव एक निर्माणाधीन नाले का निरिक्षण करने पहुंचे थे. काम देखकर अचानक उनका गुस्सा भड़क गया. उन्होंने मौके पर काम कर रहे एक मजदूर को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया. घटना का वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और विधायक की इस हरकत को लेकर लोगों में नाराजगी तेजी से बढ़ने लगी
मधेपुरा में इस समय सियासत का पारा चढ़ा हुआ है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और मधेपुरा से राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर यादव का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में नाला निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने एक मजदूर को थप्पड़ जड़ दिया। घटना मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के पूर्णिया गोला चौक के पास की है। यहां बुडको द्वारा नाला निर्माण कार्य चल रहा है। मजदूर को थप्पड़ जड़ने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। विधायक प्रो. चंद्रशेखर यादव नाला निरीक्षण कर रहे थे। उसी दौरान मजदूर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी पर प्रो. चंद्रशेखर ने मजदूर को थप्पड़ मार दिया
क्यों भड़के विधायक?
बताया जाता है कि मजदूर की गलती केवल इतनी थी कि वह ठेकेदार को फोन लगाकर विधायक से बात करवाना चाहता था। इस पर विधायक आग-बबूला हो उठे। वे इतने भड़क गए कि मजदूर को थप्पड़ मार दिया। स्थानीय लोगों ने इस घटना को जनप्रतिनिधि के स्वभाव के विपरीत बताते हुए कहा कि जनता की मेहनत से चुने गए विधायकों का व्यवहार जनसेवक जैसा होना चाहिए न कि दबंगई भरा। मजदूरों के प्रति इस तरह की अमर्यादित हरकत की लोग आलोचना कर रहे हैं।
अनियमितता की शिकायत पर पहुंचे थे विधायक
दरअसल, मधेपुरा शहर में 72 करोड़ की लागत से वॉटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी बुडको कंपनी को दी गई है। शहर के पूर्णिया गोला चौक के पास नाला निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर रविवार की रात करीब 9 बजे सदर विधायक प्रो. चंद्रशेखर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि मानक के अनुसार नाला का निर्माण नहीं हो रहा है। सबसे पहले बालू से गड्ढ़ा को लेवल करना होता है। इसके बाद ईंट सोलिंग किया जाता है। उसके बाद चार इंच पीसीसी ढ़लाई का नियम है। इसके बाद 8-10 इंच आरसीसी ढ़लाई करने का प्रावधान है। इसके बाद छड़ का बॉक्स बनाने का एस्टीमेट है। लेकिन कंपनी के द्वारा बिना पानी सुखाए सीधे आरसीसी किया जा रहा है। वहीं जब मजदूर को थप्पड़ के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब वे निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो मजदूर भागने लगा। मजदूर को मैंने थप्पड़ नहीं मारा, बल्कि भीड़ से बचाया।
विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहे हैं चंद्रशेखर
बता दें कि प्रो. चंद्रशेखर बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। प्रोफेसर चंद्रशेखर (राष्ट्रीय जनता दल के विधायक) बिहार सरकार में दो बार मंत्री रहे। पहली बार वे 2015 में बनी महागठबंधन की सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री बने थे। उसके बाद दूसरी बार अगस्त 2022 में महागठबंधन की सरकार में वे शिक्षा मंत्री बने थे। बाद में उनका विभाग बदल दिया गया था। उन्हें गन्ना विकास विभाग मंत्रालय दिया गया था
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस