कुर्ता फाड़ के...लालू यादव के घर के सामने फूट-फूटकर रोने लगे पार्टी के नेता,दो करोड़ में टिकट देने का आरोप लगाया

बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बचा है. ऐसे में सियासी गर्मियां बढ़ती जा रही है. राजद नेता पर राजद नेता ही पैसे मांगकर टिकट देने का आरोप लगाया है.

कुर्ता फाड़ के...लालू यादव के घर के सामने फूट-फूटकर रोने लगे पार्टी के नेता,दो करोड़ में टिकट देने का आरोप लगाया

मधुबन विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार मदन शाह ने लालू यादव के घर के बाहर जोरदार हंगामा किया। मदन शाह ने यह आरोप लगाया है कि उनसे टिकट के बदले पैसे मांगे गए थे। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो पार्टी ने उनका टिकट काटकर डॉ. संतोष कुशवाहा को पैसे लेकर टिकट दे दिया

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले टिकट बंटवारे पर मारामारी है. राजद हो या जेडीयू हर पार्टी के नेता टिकट नहीं मिलने पर हंगामा मचा रहे हैं. रविवार को लालू यादव के सरकारी आवास पटना 10 सर्कुलर रोड पर भी एक राजद नेता मदन शाह ने जमकर हंगामा किया. मधुबन विधानसभा से आरजेडी नेता मदन शाह 2020 में भी चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन इस बार, राजद से टिकट नहीं मिलने पर बौखला गए और लालू आवास के सामने मीडिया के कैमरे पर जमकर रोए. कुर्ताफाड़ लिया और सड़क पर लोटपोट तक हो गए. उन्होंने 2 करोड़ से अधिक कीमत में टिकट बेचने का आरोप लगाया.

हंगामा कर रहे राजद नेता मदन शाह का कहना है कि- “लालू प्रसाद यादव ने खुद मुझसे वादा किया था कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मुझे पार्टी से टिकट दिया जाएगा. मैंने पूरे क्षेत्र में पार्टी के लिए मेहनत की, लेकिन जब टिकट बंटवारा हुआ तो मेरा नाम सूची में नहीं था. इतना ही नहीं, आरजेडी नेता संजय यादव ने मुझसे ₹2.7 करोड़ की मांग की थी. जब मैंने इतनी बड़ी रकम देने से इनकार किया, तो मेरा टिकट किसी और को दे दिया गया. यह मेरे साथ विश्वासघात है. मैं इस धोखे से बेहद आहत हूं. मदन शाह ने रोते-बिलखते हुए राजद पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

टिकट कटने पर लगातार हो रहे हंगामे

हाल ही में जेडीयू से भी कई नेताओं का टिकट गया था. जिसके कुछ नेता बागी हो गए, तो कुछ रोने लगे थे. गोपालपुर विधानसभा से जेडीयू विधायक रहे फेमस नेता गोपाल मंडल का भी वीडियो वायरल हुआ था. उन्होंने नीतीश कुमार के आवास के सामने रो-रोकर और प्रदर्शन करके हंगामा किया था. उसके बाद निर्दलीय फॉर्म भरने पहुंचे, तब भी फूट-फूटकर रोए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जयकारे लगाए थे. इसके अलावा, अन्य कई नेताओं के वीडियो सामने आए थे. अब राजद के नेता का लालू आवास के बाहर हंगामा सामने आया है.

संजय यादव पर लगाए गंभीर आरोप

मदन शाह ने राजद नेता तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शाह का कहना है कि यादव ने उनसे 2.70 करोड़ रुपये मांगे हैं. शाह का आरोप है कि संजय टिकट बेच रहे हैं. टिकट के बदले पैसे मांगे गए थे. पैसे देने से मैंने मना किया तो मेरा टिकट काट दिया और डॉ. संतोष कुशवाहा को दे दिया. बता दें, संतोष कुशवाहा सीमांचल में जदयू के कद्दावर नेता थे, जिन्होंने हाल मे राजद का दामन थामा है.  

कब होंगे बिहार चुनाव

चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में मतदान होगा. जिसमें पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को होंगी. पहले चरण में 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को सामने आएगा.