सिंगर जुबीन गर्ग मामले में चचेरे भाई DSP संदीपन गर्ग हुए गिरफ्तार,तीन महीने में दाखिल होगी चार्जशीट, किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा...जुबिन गर्ग केस में बोले असम के मुख्यमंत्री
सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में अब पांचवी गिरफ्तारी हुई है. सिंगर के चचेरे भाई संदीपन गर्ग को पुलिस ने हिरासत में लिया है

जुबिन गर्ग केस में इंसाफ के लिए असम के मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि चार्जशीट तीन महीने के भीतर दाखिल होगी. हिमंता विस्वा सरमा ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार जुबिन को इंसाफ दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी जबकि सिंगापुर में मौजूद गवाहों को भारत लाने की कोशिशें जारी हैं
Zubeen Garg Death: भारत के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की बीते दिनों सिंगापुर में मौत हो गई थी. सिंगर का असम में अंतिम संस्कार किया गया. जुबीन की मौत को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है. बता दें कि उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग को असम CID की विशेष जांच टीम (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया. कामरूप जिले में तैनात असम पुलिस सेवा (APS) के अधिकारी संदीपन जुबीन के करीबी रिश्तेदार थे.
जुबीन के साथ विदेश जाना चाहते थे संदीपन
जुबीन की पत्नी गरिमा गर्ग ने संदीपन के बारे में बात करते हुए बताया कि संदीपन ने जुबीन के साथ सिंगापुर जाने की इच्छा जाहिर की थी क्योंकि वह इससे पहले कभी विदेश नहीं गए थे. उन्होंने सिंगापुर का नाम लिए बिना कहा,' संदीपन जुबीन के साथ जाना चाहता था. वह कभी विदेश नहीं गया था इसलिए इस बार उसने कहा कि वह जुबीन के साथ जाना चाहता है और वह उसे अपने साथ ले जाने में खुश है.'
नौकरी से निलंबित हुए संदीपन
गरिमा ने कहा कि उन्हें पता है कि संदीपन को समन भेजा गया था और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन उन्होंने आगे कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। जुबीन की पत्नी ने कहा,' हो सकता है कि उनके बयानों से उन्हें कुछ सुराग मिले हों. जांच प्रक्रिया जारी है और अपने आप आगे बढ़ रही है. मैं इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं कर सकती.' असम सरकार ने संदीपन की गिरफ्तारी के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से सेवा से निलंबित कर दिया.
पुलिस की हिरासत में संदीपन
बता दें कि संदीपन गर्ग को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है, जिसके वह जुबीन गर्ग की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार होने वाला पांचवा व्यक्ति बन गया है. असम पुलिस के विशेष DGP (CID) और 10 सदस्यीय SIT के प्रमुख एमपी गुप्ता ने कहा,' आज हमने संदीपन को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल अभी जांच चल रही है, इसलिए मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता.'
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि जुबिन को न्याय मिले. इस मामले में किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आमतौर पर चार्जशीट दाखिल करने के लिए तीन महीने का समय मिलता है और हम इससे ज्यादा वक्त नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि पूरी जांच के बाद कोर्ट को ऐसा केस दिया जाए जिससे सही मायने में न्याय हो सके.
सिंगापुर से गवाहों को बुलाने में दिक्कत
सरमा ने बताया कि सिंगापुर में रहने वाले असम एसोसिएशन के कुछ सदस्य जो जुबिन के आखिरी वक्त में उनके साथ थे, अभी तक भारत नहीं लौटे हैं. SIT ने उन्हें बुलाया है लेकिन सिर्फ एक ही व्यक्ति आया है. हम कोशिश कर रहे हैं कि बाकी लोगों को भी भारत लाया जाए. इसके लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. थोड़ा धैर्य रखना होगा वरना जल्दबाजी में कोई गलती हो सकती है और फिर न्याय नहीं मिल पाएगा.