टीआई को ब्लैकमेल करने वाली लेडी एएसआई बर्खास्त:तीन साल बाद एक्शन; इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई ने गोली मारकर किया था सुसाइड

बहुचर्चित टीआई हाकमसिंह पंवार शूट एंड सुसाइड केस में एक महिला एएसआइ को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इस एएसआइ पर टीआइ का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप है। एएसआइ के विरुद्ध छोटी ग्वालटोली थाना में आपराधिक मुकदमा भी दर्ज है।

टीआई को ब्लैकमेल करने वाली लेडी एएसआई बर्खास्त:तीन साल बाद एक्शन; इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई ने गोली मारकर किया था सुसाइड

इंदौर के टीआई सुसाइड केस में मध्य प्रदेश शासन ने सवा तीन साल बाद एएसआई रंजना खोड़े को सेवा से बर्खास्त कर दिया 

भोपाल: बहुचर्चित टीआई हाकमसिंह पंवार आत्महत्या प्रकरण में एक महिला एएसआई को पुलिस सेवा से हटा दिया गया है। आरोप है कि उसने टीआई का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया था। इस संबंध में उसके खिलाफ छोटी ग्वालटोली थाने में आपराधिक मामला भी दर्ज है। गौरतलब है कि जुलाई 2022 में श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ रहे टीआई हाकमसिंह पंवार ने गोली मारकर जान दे दी थी।

एसआईटी की जांच के बाद कार्रवाई

घटना के समय पंवार ने पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात एएसआई रंजना खांडे पर भी फायर किया था, हालांकि वह बच गई थी। इसके बाद टीआई के परिजनों ने रंजना पर ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए, जिसके चलते तत्कालीन पुलिस आयुक्त ने एसआईटी गठित की। शुरुआती विभागीय जांच डीसीपी (मुख्यालय) प्रकाश सिंह परिहार ने की थी और उस समय केवल वेतन वृद्धि रोककर मामला निपटा दिया गया था।

पुलिस आयुक्त ने दी बड़ी सजा

वर्तमान पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने मामले की पुन: समीक्षा कर जांच फिर से शुरू करवाई। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) आरके सिंह की रिपोर्ट में रंजना को गंभीर दोषी पाया गया। रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को उसे पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। जांच में यह भी सामने आया कि अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और विभाग की छवि धूमिल करने में उसकी भूमिका रही।

अन्य आरोपित भी बने केस का हिस्सा

इस मामले में हाकमसिंह की तीसरी पत्नी रेशमा शेख उर्फ ( जग्गू ), एएसआई रंजना खांडे, उसका भाई कमलेश खांडे और कपड़ा व्यापारी गोविंद जायसवाल को भी आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने रंजना को उज्जैन से गिरफ्तार कर अदालत में चालान पेश कर दिया है।