मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई गांजा तस्करी में गिरफ्तार: धान की बोरियों में पैक कर रखी थी 46 किलो गांजा की खेप,5 दिन पहले बहनोई भी पकड़ाया था

मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी को सतना की रामपुर बघेलान पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। अनिल और उसके साथी पंकज सिंह से 46 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है।

मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई गांजा तस्करी में गिरफ्तार: धान की बोरियों में पैक कर रखी थी 46 किलो गांजा की खेप,5 दिन पहले बहनोई भी पकड़ाया था

MP की मंत्री प्रतिमा बागरी अपने भाई की गांजा तस्करी में गिरफ्तारी पर पूछे गए सवाल पर भड़क गईं और पत्रकारों को डांट दिया. परिवार के सदस्यों की लगातार गिरफ्तारियों से राजनीतिक विवाद बढ़ गया है.

मध्य प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अनिल बागरी के साथ एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा है। इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब 46 किलोग्राम गांजा और तस्करी में इस्तेमाल की गई एक कार जब्त की है।

भाई की गिरफ्तारी से जुड़े सवालों पर मंत्री प्रतिमा बागरी मीडिया से बचती नजर आईं। खजुराहो के महाराजा कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की समीक्षा बैठक के बाद जब मंत्री बाहर निकल रही थीं, तब पत्रकारों ने उनसे इस मामले पर प्रतिक्रिया जाननी चाही।

मीडिया के सवालों पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जबरदस्ती की बात क्यों करते हो?" मंत्री ने इस विषय पर कोई और टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने सोमवार तड़के मरौंहा गांव में दबिश देकर यह कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक बरामद गांजे की कीमत करीब 9.22 लाख रुपए बताई गई है, जबकि जब्त कार की कीमत करीब 18 लाख रुपए है. जांच में सामने आया है कि गांजा पंकज सिंह के घर में धान की बोरियों के बीच छिपाकर रखा गया था. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बागरी के परिवार पर दूसरी कार्रवाई

यह प्रतिमा बागरी के परिवार के खिलाफ लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई है। उनके बहनोई शैलेंद्र सिंह, जो पहले से बांदा जेल में बंद हैं, को भी इस नए मामले में आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर यह कार्रवाई की है। यूपी के बांदा जिले के नरैनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंत्री के जीजा शैलेंद्र को लगभग साढ़े 10 किलो गांजा के साथ पकड़ा था। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

प्रतिमा बागरी की राजनीतिक यात्रा और विपक्ष के हमले

प्रतिमा बागरी सतना जिले की रैगांव सीट से विधायक हैं और 2023 चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कल्पना वर्मा को 36,060 वोटों से हराया था. इससे पहले वे भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री और सतना जिला संगठन मंत्री के रूप में सक्रिय रही थीं. बड़ी जीत का इनाम उन्हें मंत्री पद के रूप में मिला और वे मोहन यादव कैबिनेट की सबसे कम उम्र की मंत्री हैं. लेकिन परिवार के सदस्यों की लगातार गिरफ्तारियों ने उनकी छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

एमपी कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मंत्री के रिश्तेदार तस्करी में पकड़े जा रहे हैं और जब मीडिया सवाल पूछता है तो मंत्री भड़क जाती हैं. विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी सरकार में सत्ता से जुड़े लोगों को संरक्षण मिल रहा है और यह गिरफ्तारी उसी काले नेटवर्क की झलक है. मामले के तूल पकड़ने से राजनीतिक माहौल और गर्म हो चुका है.