आरआई ने कुत्ते के लिए कॉन्स्टेबल को बेल्ट से पीटा, रात डेढ़ बजे घर बुलाया, गालियां दी और नौकरी से निकालने की काली धमकी दी

खरगोन में पालतू डॉग के गुम होने से नाराज रिजर्व इंस्पेक्टर (आरआई) ने कॉन्स्टेबल की पिटाई कर दी। कॉन्स्टेबल का आरोप है कि आरआई और उनकी पत्नी ने जातिसूचक अपशब्द कहे और बेल्ट से पीटा।

आरआई ने कुत्ते के लिए कॉन्स्टेबल को बेल्ट से पीटा, रात डेढ़ बजे घर बुलाया, गालियां दी और नौकरी से निकालने की काली धमकी दी

खरगोन में एक पुलिस अधिकारी द्वारा अपने बंगले पर काम करने वाले पुलिसकर्मी के साथ बेल्ट से मारपीट करने का बड़ा मामला सामने आया है। यही नहीं, आरआई स्तर के इस पुलिस अधिकारी पर आरोप है कि, उनके बंगले से एक कुत्ते के गुम होने के चलते उन्होंने पहले तो आधी रात को पुलिसकर्मी को घर से उठाकर बंगले पर लाए, और उसके साथ कांटे वाले बेल्ट से जमकर मारपीट की। इसके साथ ही उसे जातिसूचक गालियां भी दी गईं। यही नहीं पीड़ित पुलिसकर्मी की पत्नी का कहना है कि इसकी शिकायत लेकर जब वे लोग जिले के एसपी के पास पहुंचे, तब उन्होंने भी पुलिस अधिकारी का पक्ष लेते हुए, घायल पुलिसकर्मी को ही माफी मांगने की सलाह दे डाली।

खरगोन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) से कांस्टेबल (Constable) की पिटाई का मामला सामने आया है. यहां कुत्ते के गुम हो जाने पर रिजर्व इंस्पेक्टर ने कांस्टेबल को इतनी बेहरमी से पिटा है कि उसके शरीर पर कई चोट के निशान उभर पड़े है. हद तब पार हो गई जब थाने पहुंचे कांस्टेबल के परिजनों को इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR लिखने से मना कर दिया गया.

पूरा मामला खरगोन से है जहां तैनात कांस्टेबल की बेरहमी से पिटाई की गई है. पिटाई रिजर्व इंस्पेक्टर द्वारा पालतू कुत्ते के गुम हो जाने पर की गई है. कांस्टेबल को बेल्ट और चप्पलों से पीटा गया है. इसके साथ ही उन्हें जातिसूचक अपशब्द भी कहे गए. कांस्टेबल ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड किया. वायरल वीडियो में कांस्टेबल राहुल चौहान के शरीर पर चोट के गहरे निशान देखे जा सकते है.

कांस्टेबल की पिटाई के बाद जब जेएस संगठन और कांस्टेबल के घरवाले अजाक्स थाने में रिजर्व इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंचे तो उन्हें FIR दर्ज करने से मना कर दिया गया. इसके बाद गुस्साए स्वजन और संगठन के लोगों ने खरगोन- खंडवा मार्ग पर रास्ता ब्लाक कर दिया. परिवार वालों की मांग है कि उनके बेटे को जल्द से जल्द न्याय दिया जाए.

वहीं इस ममाले पर पुलिस ने कहा कि कांटेबल का मेडिकल टेस्ट कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. रिजर्व इंस्पेक्टर सौरभ कुशवाहा और उनकी पत्नी से पूछताछ की जाएगी जिसके बाद आगे की कार्वाई की जाएगी. वहीं इस मामले पर कांस्टेबल ने आरोप लगाते हुए बताया कि रात करीब 1.30 बजे इंस्पेक्टर ने कांटेबल को घर बुला कर पिटाई की थी.