गौशाला में नाबालिग से दुष्कर्म, परिवार ने लगाया गर्भपात कराने का आरोप; आरोपी फरार

इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में स्थित एक गौशाला में काम करने वाले परिवार की नाबालिग बेटी के साथ वहां के मालिक ने बार-बार दुष्कर्म किया। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मंगलवार देर रात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीड़िता के परिवार का आरोप है कि आरोपी ने लड़की का गर्भपात भी कराया। बुधवार को बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा

गौशाला में नाबालिग से दुष्कर्म, परिवार ने लगाया गर्भपात कराने का आरोप; आरोपी फरार

पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में गौ सेवा की आड़ में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। गौशाला संचालक ने नाबालिग के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।

यह पूरा मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी के यहां काम करने वाले युवक की नाबालिग बहन से वह लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा था। आरोपी उसे धमकी देता था कि यदि उसने किसी को बताया तो जान से मार देगा। लगातार अत्याचार से तंग आकर नाबालिग ने आखिरकार अपने घरवालों को पूरी घटना बताई। परिजनों ने तुरंत चंदन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर ली है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी गौशाला संचालन की आड़ में इस तरह की हरकतें करता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संजय पर पहले से हैं केस

जानकारी के मुताबिक, आरोपी संजय दुबे पर पहले से ही जमीन विवाद समेत आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पहले भी जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।