जाबांज एसडीओपी निमेष देशमुख की सख्त कार्रवाई, एटीएम बदलकर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

शुजालपुर मंडी पुलिस ने एसडीओपी निमेष देशमुख के मार्गदर्शन में एटीएम कार्ड बदलकर की गई 55 हजार रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 40 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं, जबकि एक आरोपी फरार है। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

जाबांज एसडीओपी निमेष देशमुख की सख्त कार्रवाई, एटीएम बदलकर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

अजय राज केवट, माही

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल

शुजालपुर मंडी पुलिस ने एटीएम फ्रॉड का किया खुलासा, 55 हजार की ठगी में 40 हजार नकद बरामद

भोपाल | शुजालपुर मंडी थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर की गई धोखाधड़ी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। यह कार्रवाई एसडीओपी शुजालपुर निमेष देशमुख के मार्गदर्शन में की गई।

जानकारी के अनुसार फरियादी सलीम खान (55) निवासी ग्राम देहण्डी ने 9 दिसंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालते समय तीन अज्ञात युवकों ने धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते से 55,000 रुपये निकाल लिए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने एटीएम व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई।

पुलिस ने आदिल (34) निवासी द्वारका सेक्टर-16 दिल्ली एवं मोनिस सेफी निवासी फरीदाबाद (हरियाणा) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया है। आरोपियों के कब्जे से 40,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। तीसरा आरोपी आस मोहम्मद निवासी लोनी दिल्ली फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार यादव सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 एटीएम उपयोगकर्ताओं के लिए पुलिस की अपील

एटीएम में किसी अजनबी की मदद न लें, पिन डालते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।