दुष्कर्म का फरार आरोपी आखिरकार पकड़ाया — राजस्थान से शाजापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार — पुलिस की बड़ी सफलता

राजस्थान में दबोचा गया ₹10,000 का ईनामी दरिंदा — शाजापुर पुलिस की सटीक कार्रवाई

दुष्कर्म का फरार आरोपी आखिरकार पकड़ाया — राजस्थान से शाजापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार —  पुलिस की बड़ी सफलता

अजय राज केवट माही

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश

राजस्थान से दबोचा गया दुष्कर्म का फरार ₹10,000 का ईनामी आरोपी — शाजापुर पुलिस की बड़ी सफलता

शाजापुर। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में गठित विशेष टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। थाना कोतवाली और थाना शुजालपुर मंडी की संयुक्त टीम ने दुष्कर्म के फरार ₹10,000 के ईनामी आरोपी भगवान सिंह पिता सूरजमल, जाति सोनी को राजस्थान के पुष्कर थाना क्षेत्र पादूकला से गिरफ्तार किया है।

कैसे हुआ खुलासा

थाना शुजालपुर मंडी में एक फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 108/2024, धारा 363 भादवि का मामला दर्ज हुआ था। जांच में अपहृता नाबालिक बालिका को बरामद किया गया, जिसने बताया कि आरोपी भगवान सिंह ने उसकी इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया।

इस आधार पर प्रकरण में धारा 366, 376(3), 376(2)(एन), 506, 34 भादवि एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 5(एल)/6 जोड़ी गई।

घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिस पर पुलिस अधीक्षक शाजापुर द्वारा ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था।

टीम की रणनीति और गिरफ्तारी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  घनश्याम मालवीय, एसडीओपी शाजापुर  जी.एस. चौहान और एसडीओपी शुजालपुर  निमेष देशमुख के मार्गदर्शन में

थाना प्रभारी शाजापुर कोतवाली श्री संतोष वाघेला और शुजालपुर मंडी  शिवकुमार यादव के नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस टीम बनाई गई।

टीम ने साइबर तकनीक और मुखबिर तंत्र की मदद से लगातार तलाश करते हुए आरोपी को 29 अक्टूबर 2025 को राजस्थान के पुष्कर (पादूकला थाना क्षेत्र) से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में शाजापुर लाया गया और आगे की कार्रवाई हेतु थाना शुजालपुर मंडी को सौंपा गया।

पुलिस टीम को मिला सम्मान

इस सराहनीय कार्रवाई में

थाना प्रभारी शाजापुर कोतवाली संतोष वाघेला,

थाना प्रभारी शुजालपुर मंडी शिवकुमार यादव,

उनि. अंकित मुकाती, सउनि. गुलाबचन्द्र रायकवर,

प्र.आर. गंगा सिंह कटारे, आर. कुलदीप विश्वकर्मा,

म.आर. मंजू देवी, सायबर सेल प्रभारी विकास तिवारी

और सायबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने संयुक्त टीम की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार तत्परता से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।