राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम और राज समेत पांच आरोपियों पर आरोप तय, मेघालय में हनीमून के दौरान हुई थी हत्या

राजा रघुवंशी मर्डर केस में वो सारे किरदार अब कोर्ट के कटघरे में हैं, जिन्होंने प्यार, भरोसे और हनीमून के बहाने एक खौफनाक साजिश रची थी. मेघालय की ईस्ट खासी हिल्स कोर्ट ने पांच आरोपियों पर हत्या और आपराधिक साजिश के गंभीर आरोप तय किए हैं.इस बहुचर्चित केस का ट्रायल बहुत जल्द शुरू होगा.

राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम और राज समेत पांच आरोपियों पर आरोप तय, मेघालय में हनीमून के दौरान हुई थी हत्या

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के मामले में मेघालय की ईस्ट खासी हिल्स जिले की अदालत ने पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। इसमें राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसका बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपियों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी शामिल हैं।

Raja Raghuvanshi News: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया अपडेट सामने आया है. मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने हाल ही में अदालत में 790 पन्नों का आरोपपत्र (चार्जशीट) दाखिल किया है. जिसके बाद सभी पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप तय हो गए हैं. पता ये भी चला कि 5 आरोपी सोनम रघुवंशी (पत्नी, मुख्य साजिशकर्ता), राज कुशवाहा (प्रेमी, हत्या का मुख्य आरोपी), आकाश राजपूत (राज का साथी), आनंद कुर्मी (राज का साथी), विशाल सिंह चौहान (राज का साथी) ने अभी अपना गुनाह कुबूल नहीं किया है. 

कोर्ट ने कहा कि पहली नजर में पांचों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए काफी सबूत हैं. जबकि, बचाव पक्ष ने उन्हें बेगुनाह बताया है. आरोप तय होने के बाद जल्द ही ट्रायल शुरू होने की उम्मीद है. इससे पहले पुलिस ने 5 सितंबर को सोहरा सब-डिवीजन के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास की कोर्ट में इस मामले में 790 पेज की चार्जशीट पेश की थी. वहीं, आरोपियों की जमानत अर्जी लगातार 5 बार निचली अदालतों में खारिज हो चुकी है.

ये मामला मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी का है. ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी सोनम से हुई थी. 11 मई को शादी हुई और कपल 21 मई को हनीमून के लिए मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग गया था. वहीं, राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी.

पहले राजा और सोनम के 23 मई से लापता होने की खबर आई थी. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी. लापता होने के 10 दिन बाद पुलिस ने करीब 30 फीट गहरी खाई से राजा रघुवंशी की लाश बरामद की थी. उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किए जाने के घाव थे. वहीं, सोनम लापता थी. कुछ दिनों बाद 9 जून को सोनम यूपी के गाजीपुर स्थित एक ढाबे पर मिली थी. इसके बाद परत-दर-परत मामले में कई खुलासे हुए.

पुलिस को सुनाई थी खुद के किडनैपिंग की झूठी कहानी

शुरुआत में सोनम ने खुद के किडनैपिंग की कहानी बताई. पुलिस की सख्ती के बाद सच्चाई सामने आई. सोनम से पूछताछ के बाद ही पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा, आकाश, आनंद और विशाल को गिरफ्तार किया था.

पेड़ काटने वाले हथियार से की गई राजा की हत्या

पुलिस के मुताबिक, 24 जून को राजा-सोनम से परिवार का संपर्क टूट गया था. 27 मई से दोनों की सर्चिंग शुरू की गई, 29 मई को तेज बारिश के कारण सर्चिंग रोकनी पड़ी थी. इसके बाद 30 मई को दोबारा तलाशी चलाई गई. तभी खाई में राजा का शव मिला. 3 जून को राजा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसकी हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से की गई थी.

चार्जशीट में शामिल 3 आरोपी जमानत पर

पुलिस ने चार्जशीट में राजा की पत्नी सोनम और उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाह समेत 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पांचों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. वहीं, प्रॉपर्टी डीलर शीलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर पर सबूतों को नष्ट करने और छिपाने के आरोप हैं. ये तीनों फिलहाल जमानत पर हैं.