राजा हत्याकांड में अब नए शख्स की एंट्री, कौन है संजय वर्मा, जिससे बातें करती थी सोनम

मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के मोबाइल कॉल डिटेल से पता चला है कि वह वारदात से पहले किसी संजय वर्मा नामक युवक से लगातार संपर्क में थी. 1 मार्च से 25 मार्च के बीच सोनम ने 112 बार संजय वर्मा को कॉल किया, जिससे अब यह अंदेशा और गहरा हो गया है कि हत्या की साजिश में सिर्फ राज कुशवाहा ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं.

राजा हत्याकांड में अब नए शख्स की एंट्री, कौन है संजय वर्मा, जिससे बातें करती थी सोनम

संजय वर्मा से सोनम रघुवंशी की फोन पर कई बार लंबी बातचीत की खबरों पर गोविंद ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।

राजा रघुवंशी केस की जांच के लिए मेघालय पुलिस की एक टीम बुधवार को इंदौर स्थित सोनम रघुवंशी के माता – पिता के घर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि मेघालय पुलिस की टीम करीब दो घंटे तक सोनम के घर पर रुकी। मेघालय पुलिस के सोनम के घर से जाने के बाद उनका भाई गोविंद तुरंत ही कार में सवार होकर कई बाहर चला गया।

मीडिया के सवालों पर गोविंद ने कोई खास जवाब नहीं दिए। उन्होंने कहा कि मेघालय पुलिस ने उनसे और उनके परिजनों से सोनम के बर्ताव को लेकर ‘सामान्य पूछताछ’ की। राजा रघुवंशी मामले से पहले किसी संजय वर्मा से सोनम रघुवंशी की फोन पर कई बार लंबी बातचीत की खबरों पर गोविंद ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। क्या सोनम रघुवंशी के परिवार का होगा नार्को टेस्ट?

राजा रघुवंशी के परिवार द्वारा सोनम के परिवार के लोगों के नार्को टेस्ट की मांग पर गोविंद ने कहा कि उन्होंने कोई “पाप” नहीं किया है लेकिन किसी व्यक्ति को कोई शक है तो वह हर तरह की जांच से गुजरने के लिए तैयार हैं।

राजा रघुवंशी के घर भी पहुंची मेघालय पुलिस

मेघालय पुलिस की टीम मंगलवार रात इंदौर के सहकार नगर स्थित राजा रघुवंशी के घर भी पहुंची थी। यहां उन्होंने राजा के परिजनों के बयान दर्ज किए। राजा के बड़े भाई विपिन ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मेघालय पुलिस की तीन सदस्यों की टीम हमारे घर करीब आधे घंटे तक रही। उन्होंने हमसे सोनम के बर्ताव के बारे में सवाल किए। हमसे यह भी पूछा गया कि शादी के बाद सोनम हमारे घर कितने दिन रुकी थी?”