सिग्नल पर बस का ब्रेक फेल, लेडी डॉक्टर को कुचला मौत :भोपाल में 8 गाड़ियों को मारी टक्कर, 6 घायल
हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि रोशनपुरा चौराहे से बाणगंगा चौराहे की ओर तेज रफ्तार से आ रही स्कूल बस रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों से टकरा गई.

भोपाल में रोशनपुरा चौरोहे से बाणगंगा चौराहे की ओर उतर रही स्कूल बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। अनियंत्रित बस ने एक कार व चार दो पहिया वाहनों को अपनी चपेट ले लिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे व्यक्ति की अस्पतला में मौत की खबर है। हालांकि पुलिस ने एक मौत की पुष्टि की है। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
टीटी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब दस बजे बाणगंगा चौराहे पर स्कूल बस ने आगे चल रही थी, तभी अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। इस दौरान बस ने आगे चल रही दो पहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक की मौत की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक बस चालक भी फरार हो गया था। साथ ही घायल भी अस्पताल पहुंच चुके थे। बाद में एक युवक की मौत की खबर अस्पताल पहुंचे, और शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टीआई सुधीर अरजरिया के अनुसार एक युवक की मौत की पुष्टि हो गई है। स्कूल का नाम बस पर उल्लेख नहीं है, उस पर सिर्फ विद्यालीय सेवा लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि स्कूल बस शादी समारोह के लिए बाहर भेजी गई थी। जिसकी जांच भी पुलिस कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।