बॉलीवुड के नामी सिंगर जुबिन गर्ग का हुआ निधन, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में गई जान

असम के सिंगर जुबीन गर्ग का 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बॉलीवुड बंगाली और असमी में कई हिट गाने देने वाले जुबिन बॉलीवुड के या अली के लिए खूब फेमस हुए इसके बाद भी उन्होंने कई बेहतरीन गानों में अपनी आवाज दी और संगीत की एक खूबसूरत विरासत अपने पीछे छोड़ कर गए हैं।

बॉलीवुड के नामी सिंगर जुबिन गर्ग  का हुआ निधन, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में गई जान

फेमस बॉलीवुड सिंगर जुबिन गर्ग की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया है। सिंगर की मौत के बाद अब उनका आखिरी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

Singer Zubeen Death: संगीत की दुनिया में जादू बिखेरने वाले पॉपुलर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत ने उनके फैंस और परिवार वालों को सदमे में डाल दिया है। कई भाषाओं में गाने को अपनी आवाज देने वाले 52 साल के सिंगर की प्रोफेशनल जिंदगी जितनी चमकदार रही, पर्सनल लाइफ में उतना ही दर्द मिला।

स्कूबा डाइविंग करते हुए जुबीन गर्ग की हुई मौत

फिलहाल खबर है कि सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबीन गर्ग की मौत हो गई है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उनकी बहन की भी मौत एक हादसे में ही हुई थी। ये सदमा उनके दिल में गहराई तक उतर गया था।

कई भाषाओं में गाना गाते थे जुबीन गर्ग

-जुबीन गर्ग का जन्म 18 नवंबर 1972, जोरहाट, असम में हुआ था। वह सिंगर, म्यूजिशियन, एक्टर, डायरेक्टर और राइटर थे। उन्होंने असमिया, हिंदी, बंगाली सहित कई अन्य भाषाओं में गाना गाया है। बॉलीवुड फिल्म गैंगस्टर (2006) के सुपरहिट गाने 'या अली' ने जुबिन गर्ग को काफी पॉपुलर कर दिया था।

जुबीन गर्ग की शादी गरिमा सैकिया से हुई थी, जो एक फैशन डिजाइनर हैं। वहीं जूबीन गर्ग संगीत के अलावा समाजसेवा और एक्टिविज्म में भी सक्रिय रहते थे और कई बार सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते थे।

-जुबीन गर्ग कई हजार गाने रिकॉर्ड कर चुके थे और विभिन्न भाषाओं में उनके कई एलबम भी रिलीज हुए थे। असमिया म्यूजिक इंडस्ट्री में वह सबसे बड़े स्टार माने जाते थे।