अमित शाह Gmail से स्वदेशी Zoho Mail पर शिफ्ट हुए: गृह मंत्री ने कहा- अब आधिकारिक बातचीत यहीं होगी

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने अपने ईमेल पते में बदलाव की जानकारी दी है। उन्होंने अपने फॉलोअर्स से अनुरोध किया है कि भविष्य में किसी भी आधिकारिक और व्यक्तिगत संवाद के लिए उनके नए ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल किया जाए।

अमित शाह Gmail से स्वदेशी Zoho Mail पर शिफ्ट हुए: गृह मंत्री ने कहा- अब आधिकारिक बातचीत यहीं होगी

यदि आपको Zoho Mail पर अकाउंट बनाना है तो बहुत ही आसान प्रोसेस अपनानी है। इसके लिए आपको यूजरनेम और पासवर्ड चुनना होगा। चलिए प्रोसेस जान लेते हैं कि कैसे आप ये अकाउंट बना सकते हैं?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को एक बड़ा तकनीकी कदम उठाते हुए विदेशी सॉफ्टवेयर कंपनियों Google और Microsoft को छोड़कर भारतीय प्लेटफॉर्म 'Zoho' को अपनाने की घोषणा की है. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 'स्वदेशी' और 'आत्मनिर्भर भारत' (Atmanirbhar Bharat) अभियान के अनुरूप है, जो देश में बने डिजिटल उत्पादों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है.

शाह की पोस्ट से शुरू हुआ 'देसी टेक' का महोत्सव

शाह की पोस्ट पर खुद Zoho और उसके संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने प्रतिक्रिया दी. Zoho ने इस कदम को "इंडियन इनोवेशन पर नैशनल लीडरशिप का भरोसा" बताया. श्रीधर वेम्बू ने कहा कि यह सम्मान उस टीम को जाता है जो पिछले 20 वर्षों से देश में टेक्नोलॉजी को मजबूत बना रही है. Zoho का ज़िक्र आते ही भारतीय सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री के भीतर एक नई चर्चा छिड़ गई है कि क्या अब भारत गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे विदेशी टूल्स से स्वदेशी विकल्पों की ओर शिफ्ट करने को तैयार है?

Zoho ने अमित शाह का किया शुक्रिया

अमित शाह के पोस्ट के बाद Zoho का रिप्लाई आया है. जोहो वर्कप्लेस ने रिप्लाई करते हुए अमित शाह का शुक्रिया अदा किया और कहा कि नेशनल लीडरशिप द्वारा इंडियन इनोवेशन को अपनाना बेहद इंस्पायरिंग है