शुजालपुर हनुमान गड़ी पर श्रमदान के साथ हुआ स्वच्छता सेवा पखवाड़े का आगाज
शुजालपुर हनुमानगढ़ी पर 17 सितंबर 2025 को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ श्रमदान से किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बबीता परमार, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक नायक, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अभिषेक सक्सेना सहित सभापति, पार्षद, अधिकारी व सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया। सभी ने हाथों में झाड़ू लेकर सफाई कार्य किया और शहर को स्वच्छ रखने की शपथ ली।

अजय राज केवट माही
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश
नगर पालिका परिषद शुजालपुर अध्यक्ष , सभापति , मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका अधिकारी गण द्वारा अपने हाथों में झाड़ू थामे सफाई कार्य किया
शुजालपुर में हनुमानगढ़ी से शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, जनप्रतिनिधि व नागरिकों ने मिलकर किया श्रमदान
शुजालपुर : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान का प्रारम्भ आज दिनांक 17 सितंबर 2025 को प्रातः 8 वार्ड क्रमांक 07 हनुमानगढ़ी पर श्रमदान करते हुए किया गया
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती बबीता परमार, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक नायक , स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अभिषेक सक्सेना,अध्यक्ष प्रतिनिधि बेनी प्रसाद परमार जी, स्वच्छता सभापति प्रतिनिधि कपिल व्यास , सभापति अंजू खत्री, सभापति प्रतिनिधि श्री राहुल सोलंकी , पार्षद गफ्फार खान जी, पार्षद भूपेंद्र सोनी, पार्षद प्रतिनिधि श्री दीपक परमार , मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, स्वच्छता प्रभारी प्रहलाद मालवीय , इंजीनियर दीपक अटरिया जी, राजस्व निरीक्षक श्री सोहन खटीक, यूनिक वेस्ट मैनेजमेंट सदस्य शुभम सारवान साथ ही नगर पालिका परिषद के सभी स्वच्छता कर्मीगण, सामाजिक संस्थाएं एवं नगर पालिका परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा अपने हाथों में झाड़ू थामे सफाई कार्य किया गया इस दौरान अध्यक्ष सभापति , CMO सर द्वारा स्वच्छता की प्रतिज्ञा दिलवाई गई कि हम अपने शुजालपुर शहर को साफ एवं स्वच्छ रखेंगे कहीं गंदगी नहीं करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे
हम सबने यह ठाना है
शुजालपुर स्वच्छ बनाना है