प्रयागराज मंडल की समीक्षा बैठक सम्पन्न, जनसत्ता दल ने संगठन विस्तार पर दिया जोर
प्रयागराज मंडल की समीक्षा बैठक में जनसत्ता दल ने संगठन विस्तार और कार्यकारिणी गठन को लेकर दिशा-निर्देश दिए। गोपाल भइया ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूती देने का आह्वान किया। बैठक में प्रयागराज, गंगापार, यमुनानगर और प्रतापगढ़ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो: सुनील त्रिपाठी
प्रखर न्यूज व्यूज़ एक्सप्रेस
जनसत्ता दल की समीक्षा बैठक में संगठन विस्तार और कार्यकारिणी गठन पर दिया गया विशेष जोर
प्रयागराज,जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कुंवर रघुराज प्रताप सिंह "राजा भइया" के निर्देशानुसार कल प्रयागराज मंडल की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस, प्रयागराज में सम्पन्न हुई।
बैठक में प्रयागराज, गंगापार, यमुनानगर एवं प्रतापगढ़ जिलों के समस्त पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक की अध्यक्षता नेता विधान परिषद एवं पूर्व सांसद, प्रतापगढ़, कुंवर अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल भइया" ने की। अपने संबोधन में उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों से आग्रह किया कि वे शीघ्रता से अपनी-अपनी कार्यकारिणी का गठन पूर्ण करें और संगठन को नई दिशा देने का कार्य प्रारंभ करें।
गोपाल भइया ने कहा कि जनसत्ता दल लोकतंत्र की पहचान है, और इसकी मजबूती इसके सक्रिय कार्यकर्ताओं से ही संभव है। कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं और उनके सुख-दुख में साथ रहना संगठन की प्राथमिक प्रतिबद्धता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं पूर्व सांसद कौशांबी शैलेंद्र कुमार, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. कैलाशनाथ ओझा, प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) बलबीर सिंह राजावत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल तथा पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबागंज हितेश प्रताप सिंह पंकज सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे।