राहुल गांधी व सोनिया गांधी के खिलाफ चार्ज सीट लगाने के विरोध में ईडी और सीबीआई के विरुद्ध कांग्रेसियों का जबरदस्त प्रदर्शन

राहुल गांधी व सोनिया गांधी के खिलाफ चार्ज सीट लगाने के विरोध में ईडी और सीबीआई के विरुद्ध कांग्रेसियों का जबरदस्त प्रदर्शन

उरई । जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयकर विभाग के सामने धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें केंद्र सरकार के विभाग ईडी व सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही ही है । अभी हाल ही में ईडी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी व सांसद सोनिया गांधी पर हेराल्ड केस में चार्ज सीट कोर्ट में दाखिल कर दी हालांकि न्यायालय में चार्ज सीट पर सुनवाई 25 अप्रैल को होनी है लेकिन आक्रोशित कांग्रेसियों ने देश भर में धरना प्रदर्शन किया जिससे विरोध की आवाज भाजपा सरकार में कानों तक पहुंचे । कांग्रेस का आरोप है कि ईडी व सीबीआई केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रही है ।राहुल गांधी केंद्र सरकार की पोल खोल रहे थे अमेरिका के द्वारा टैरिफ लगाने पर मुखर तरीके से सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे थे। उनको उस केस में चार्ज सीट लगवा रहे है जिस केस को सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्व में ही सुनवाई कर ली थी । जिले की कांग्रेस में एकजुटता दिखाते हुए सैकड़ों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आयकर विभाग के सामने केंद्र सरकार के दो निरंकुश विभागों के खिलाफ बिगुल फूंका जिसमें ईडी और दूसरा सीबीआई है । सभी कांग्रेसियों के हाथों में लिखी हुई तख्ती दिख रही थी जिसमें ईडी व सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी लिखी थी । उक्त धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद सेंगर,रेहान सिद्दीकी,अशोक द्विवेदी,पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा, संतराम नीलांचल, मैराज सिद्दीकी, गुलाब खान, संतोष ठाकुर,आदित्य मिश्रा, आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ।