दक्षिणी दिल्ली में पत्रकारों को मिला नया मंच, सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र बिधूड़ी ने दी शुभकामनाएं 'साउथ दिल्ली पत्रकार संघ' की कार्यकारिणी गठित वरिष्ठ पत्रकार राजनारायण मिश्रा बने अध्यक्ष

दक्षिणी दिल्ली के पत्रकारों का वर्षों से चल रहा सपना आखिरकार पूरा हो गया। विश्वकर्मा कॉलोनी, पुल प्रहलादपुर में आयोजित बैठक में "साउथ दिल्ली पत्रकार संघ" की कार्यकारिणी का गठन हुआ। इसमें प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, यूट्यूब, वीकली न्यूजपेपर और फ्रीलांस पत्रकारों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार राजनारायण मिश्रा अध्यक्ष चुने गए। कार्यकारिणी में विभिन्न पदों पर कई वरिष्ठ व युवा पत्रकारों को जिम्मेदारी दी गई। मुख्य अतिथि व दक्षिणी दिल्ली सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र बिधूड़ी ने संघ को शुभकामनाएं दीं और पत्रकारों के हित में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

दक्षिणी दिल्ली में पत्रकारों को मिला नया मंच, सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र बिधूड़ी ने दी शुभकामनाएं  'साउथ दिल्ली पत्रकार संघ' की कार्यकारिणी गठित वरिष्ठ पत्रकार राजनारायण मिश्रा बने अध्यक्ष

ब्यूरो सुनील त्रिपाठी

प्रखर न्यूज व्यूज़ एक्सप्रेस 

लंबे संघर्ष के बाद बना "साउथ दिल्ली पत्रकार संघ"अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार राजनारायण मिश्रा निर्वाचित 50 से अधिक पत्रकारों की मौजूदगी में हुए चुनाव सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र बिधूड़ी ने दी शुभकामनाएं

दक्षिणी दिल्ली। आखिरकार लंबे संघर्षों के बाद पत्रकारों का अपना संगठन साउथ दिल्ली पत्रकार संघ का गठन ज्यादातर ग्रुप से जुड़े दक्षिणी दिल्ली के पत्रकारों की मौजूदगी में गठित हुआ जिसमें प्रिंट मीडिया, इलैक्ट्रोनिक मीडिया और विशिष्ट पत्रकारों के साथ फ्रीलांस पत्रकार,यूट्यूब पत्रकार एवं वीकली न्यूजपेपर पत्रकारों के साथ उनके अखबारों के संपादकों ने भाग लिया और दक्षिणी दिल्ली में पत्रकारों का सशक्त संगठन बनाने में अपनी अपनी महत्वपूर्ण भागेदारी को निभाया।

साउथ दिल्ली पत्रकार संघ की यह तीसरी बैठक थी जो विश्वकर्मा कॉलोनी पुल प्रहलादपुर में आयोजित हुए जिसमें संगठन की कार्यकारणी समस्त ग्रुप के 50 से भी ज्यादा पत्रकारों के बीच चुनी गई। सभी पत्रकारों के बीच सभी पदों पर चुनाव कराए गए ओर अपनी अपनी दावेदारी पत्रकारों ने पद के हिसाब से रखी। सभी पत्रकारों ने अपना अपना वोट देकर संगठन की कार्यकारणी को चुना और एक सशक्त कार्यकारणी का गठन किया ओर दक्षिणी दिल्ली के इतिहास में पहली बार पत्रकारों का यह संगठन बन कर तैयार हुआ है जो आने वाले समय में पत्रकारों के लिए एक मिशाल बनेगा। चुनाव के बाद जो नतीजे आए वह इस प्रकार से है साउथ दिल्ली पत्रकार संघ की टीम में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर वरिष्ट पत्रकार पूर्व सहारा न्यूज एवं डी न्यूज के संपादक राजनारायण मिश्रा को चुना गया उनका लम्बा अनुभव संगठन को मजबूती प्रदान करेगा साथ ही वरिष्ट उपाध्यक्ष पद पर मोमना बेगम एवं सुनील परिहार के साथ हुंकार न्यूज से आशु आस मुहम्मद चुने गई ओर उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ट पत्रकार रियासत अली,दीपक कुमार एव गिरीश कुमार को चुना गया। साउथ दिल्ली पत्रकार संघ के चुनाव में महासचिव पद पर वरिष्ट पत्रकार एव दक्षिणी दिल्ली में एक लम्बा अनुभव जिनका है पत्रकार अजीत कुमार चुने गए साथ ही मीडिया संयोजक एव प्रवक्ता पद पर अनुभवी एव दक्षिणी दिल्ली की पत्रकारिता में जनप्रचित चेहरा पत्रकार दीप सिलोड़ी को चुना गया। सचिव के पद पर युवा पत्रकार स्वतंत्र सिंह भुल्लर साथ ही सह सचिव के लिए महिला पत्रकार बीना देवी जोशी एव रमेश भाई को चुना गया। कोसा अध्यक्ष के लिए वरिष्ट पत्रकार शरद कुमार सागर एवं संगठन सचिव के लिए साहिल संभव मंसूरी ओर प्रचार प्रसार सचिव अनुभवी पत्रकार कुंदन सिंह सहित संगठन संयोजक महेंद्र कुमार एवं सांस्कृतिक एवं खेलकूद सचिव युवा पत्रकार जितेंद्र दिवाकर को कार्यकारणी में जगह मिली ओर साथ ही कार्यकारणी सदस्यों में जो पत्रकार बंधु चुने गए उनमें निम्नलिखित पत्रकार थे जो इस प्रकार से है शुगुफता परवीन,मनोज सिंह, शमशुदीन सिद्दीकी,अजीत सिंह भूषण,मनोज कुमार ओर दीपक सिंह।साउथ दिल्ली पत्रकार संघ की निर्वनिवाचित कार्यकारणी अध्यक्ष एवं समस्त टीम का मनोबल बढ़ाने मुख्य अतिथि सुरेन्द्र बिधूड़ी संयोजक स्वाभिमान देश का संगठन एवं दक्षिणी दिल्ली सांसद प्रतिनिधि भी पहुंचे और उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता एव पत्रकारों की बैठक में अपना पूर्ण सहयोग देने वाले मुकेश शर्मा एव उनके साथ आए हुए अतिथियों के साथ मिलकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष का गुलदस्ते एव शाल के साथ सम्मान किया ओर विश्वास दिलाया कि एक बहुत सुंदर पहल पत्रकारों द्वारा की गई है हम इसका समर्थन करते है और पत्रकारों के साथ हमारा पूरा सहयोग रहेगा।

आपको बता दे कई सालों से प्रयास किया जा रहा था कि साउथ दिल्ली पत्रकार संघ बनाया जाए लेकिन कहीं कारणवश संयोग नहीं बन रहा था लेकिन फिर से पहल की गई ओर इसबार संगठन की विचारधारा को स्पष्ट रखा गया कि यह संगठन पत्रकारों के हितों की रक्षा के साथ उनके सुख दुख और परिवार के साथ हर मुसीबत में साथ रहेगा और पत्रकारों के मान सम्मान के लिए लड़ाई लड़ेगा। पत्रकारों की शक्ति में ही संगठन की मजबूती है एकता है और एकजुटता दिखती है यही सोच के साथ दक्षिणी दिल्ली के ज्यादातर पत्रकार बंधु समय इस ग्रुप से जुड़े ओर 50 से भी ज्यादा पत्रकार बंधु फिलहाल जुड़े हुए है जिन्होंने मिलकर साउथ दिल्ली पत्रकार संघ की कार्यकारणी के चुनाव का एक सुर में सफलतापूर्ण गठन करने में अहम भूमिका निभाई।अध्यक्ष राज नारायण मिश्रा ने कहा कि हमारी प्रथम प्राथमिकता रहेगी कि संगठन को मजबूती के साथ दक्षिणी दिल्ली में खड़ा करना ओर संगठन की विचारधारा पर चलते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने पद का निर्वाह करते हुए सभी को एक साथ एकता के सूत्र में पिरोना का रहेगा।दक्षिणी दिल्ली के सभी पत्रकार बंधुओ का तह दिल से धन्यवाद की उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और उनको विश्वास दिलाना चाहता हु कि पत्रकारों के लिए मेरा पूरा जीवन समर्पित रहेगा और उनका सुख दुख अब से मेरा सुख दुख रहेगा।साथ ही उनकी हर कसौटी पर खरा उतरूंगा यह विश्वास भी सभी पत्रकार बंधुओ को देना चाहता हु।आगे इस अवसर पर संगठन ने नवनिर्वाचित महासचिव अजीत कुमार ने कहा कि पत्रकारों ने बड़ी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर डाली है उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाऊंगा और अध्यक्ष एव समस्त कार्यकारणी के साथ तालमेल बना कर साउथ दिल्ली पत्रकार संघ की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे साथ ही संगठन के लिए पूरी तरह से समर्पित रहूंगा अपनी हर जिम्मेदारियों को निस्वार्थ भाव से निभाऊंगा। आगे साउथ दिल्ली पत्रकार संघ के युवा एवं अनुभवी पत्रकार दीप सिलोड़ी जो मीडिया संयोजक एव प्रवक्ता पद पर चुने गए उन्होंने कहा कि आज बड़ी खुशी हो रही है कि हम लोगों की मेहनत रंग लाई और साउथ दिल्ली पत्रकार संघ की पहली कार्यकारणी का गठन हुआ। जो सोच संगठन की है उसको लेकर आगे बढ़ेंगे और पत्रकारों के मान सम्मान एव परिवार के सुख दुख के साथ उनके हक की लड़ाई में पूरा संगठन उनके साथ खड़ा रहेगा एव यह भी संगठन की जिम्मेदारी होगी कि सभी पत्रकार बंधु पत्रकारों के नियमों के दायरे में रह कर दक्षिण दिल्ली में पत्रकारिता करे और पत्रकारिता के नियमों का उल्लंघन कोई पत्रकार बंधु ना करे उसपर भी ध्यान दिया जाएगा। संगठन में मुझे सचिव पद पर चुना गया है सभी पत्रकार बंधुओ का तह दिल से धन्यवाद करता हु और विश्वास दिलाना चाहता हु की आपकी उम्मीदों पर हम लोग खरा उतरेंगे। साउथ दिल्ली पत्रकार संघ की कार्यकारणी में ज्यादातर सभी को ध्यान में रखते हुए साउथ,साउथ ईस्ट एवं साउथ वेस्ट एरिया के पत्रकारों को जगह दी गई है और एक सूत्र में सभी पत्रकारों को जोड़ा गया है।दक्षिणी दिल्ली के पुल प्रहलादपुर के विश्वकर्मा कॉलोनी में भारी संख्या में पत्रकार बंधु बैठक में पहुंचे थे और समर्थकों के बीच चुनी हुए समस्त साउथ दिल्ली पत्रकार संघ की कार्यकारणी का भव्य स्वागत अतिथियों द्वारा किया गया।आए हुए सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजनारायण मिश्रा ने धन्यवाद किया ओर सभी वरिष्ट,सहयोगी पत्रकारों का भी धन्यवाद किया कि पहली बार दक्षिणी दिल्ली में पत्रकार संगठन बना ओर उसके गवाह हम सब पत्रकार बंधु बने और संगठन में ही शक्ति है सभी ने इस मंत्र पर अमल किया। उम्मीद यह संगठन पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करेगा और नई सोच नई उम्मीद के साथ दक्षिणी दिल्ली में पत्रकार संगठन की नींव को मजबूत करने में कारगार साबित होगा।