सीएम मोहन यादव बाल-बाल बचे, सीएम के हॉट एयर बैलून में लगी आग, टला बड़ा हादसा
मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ एक बड़ा हादसा होने से टल गया. गांधी सागर अभयारण्य में जब वह सुबह हॉट एयर बैलून एक्टिविटी के लिए पहुंचे थे, तभी बैलून के नीचले हिस्से में आग लग गई.

MP के मंदसौर सीएम मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में आग लग गई. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मुख्यमंत्री को बाहर निकाला. अगर हॉटर एयर बैलून उड़ जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.
Mandsaur News: मंदसौर जिले में गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हॉट एयर बैलून में सवार होने की तैयारी कर रहे थे, तभी बैलून के निचले हिस्से में आग लग गई. तेज हवाओं की वजह से बैलून उड़ान नहीं भर सका. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया, और सुरक्षाकर्मियों ने सीएम की ट्रॉली को सुरक्षित संभाला, जिससे मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित रहे.
हॉट एयर बैलून में सीएम.
घटना हिंगलाज रिसोर्ट के पास सुबह हुई, जहां सीएम ने रात बिताई थी. शुक्रवार को उन्होंने गांधीसागर फेस्टिवल के चौथे संस्करण का उद्घाटन किया था. इस दौरान उन्होंने चंबल डैम के बैक वाटर एरिया में क्रूज की सवारी की और शनिवार सुबह रिट्रीट में बोटिंग का लुत्फ उठाया. हॉट एयर बैलून गतिविधि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन 20 किलोमीटर प्रति घंटा की हवा की रफ्तार के कारण उड़ान संभव नहीं हुई.
कलेक्टर ने कहा…अफवाह
हालांकि, कलेक्टर अदिती गर्ग ने बयान जारी कर इसे भ्रामक बताया. उन्होंने स्पष्ट किया, “सीएम केवल बैलून देखने गए थे. हॉट एयर बैलून को गर्म हवा से उड़ाया जाता है और इस प्रक्रिया में सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया. सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई.” उन्होंने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.
हाल ही मिला था सम्मान
गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड का एक प्रमुख प्रोजेक्ट है, जो हॉट एयर बैलूनिंग, पैरामोटरिंग, और जल क्रीड़ाओं के लिए जाना जाता है. हाल ही में इसे ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया था. यहां आयोजन की जिम्मेदारी निजी कंपनी लल्लू जी एंड संस को दी गई है. अब उसकी भूमिका भी जांच के दायरे में है. इस घटना ने पर्यटन गतिविधियों में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं.
कलेक्टर ने कहा…अफवाह
हालांकि, कलेक्टर अदिती गर्ग ने बयान जारी कर इसे भ्रामक बताया. उन्होंने स्पष्ट किया, “सीएम केवल बैलून देखने गए थे. हॉट एयर बैलून को गर्म हवा से उड़ाया जाता है और इस प्रक्रिया में सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया. सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई.” उन्होंने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.