संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, युवक बोला- ‘मैं गर्दन उतार लेता , भड़के हिंदूवादी संगठन

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद पूरे साधु-संत समाज में भारी आक्रोश फैल गया है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलारी बाबा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर कोई प्रेमानंद महाराज की तरफ आंख उठाकर देखेगा, तो साधु समाज उसे बर्दाश्त नहीं करेगा." उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो वे ऐसे अपराधियों की गोली अपनी छाती पर खाने को भी तैयार हैं.

संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, युवक बोला- ‘मैं गर्दन उतार लेता , भड़के हिंदूवादी संगठन

मर्यादित आचरण की सलाह वाले वीडियो को लेकर दी प्रतिक्रिया।

सतना के युवक ने आपत्ति दर्ज कराकर दी गला काटने की धमकी।

पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।

Vrindavan News : वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज का बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वो आज के युवाओं में फैले मनमानी आचरण के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो में उन्होंने इससे बचने की सलाह भी दी थी। आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि आजकल समाज में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, ब्रेकअप और पैचअप का चलन बढ़ गया है। जो कि युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रहा है। सिर्फ दो-चार प्रतिशत लड़के-लड़कियां ही आजकल पवित्र रह गए हैं। 

इसी वीडियो को लेकर संत प्रेमानंद महाराज को मध्यप्रदेश के सतना शहर के युवक के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। गुरुवार को सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह नाम की फेसबुक आईडी से पोस्ट किया गया है। जिसमें कहा गया कि 'पूरे समाज की बात है। मेरे घर के बात में बोलता तो प्रेमानंद होता या और कोई मैं उसकी गर्दन उतार लेता।" यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही है। युवक ने फेसबुक पर खुद की पत्रकार की प्रोफाइल बना रखी है।

इस पोस्ट ने सोशल मीडिया में बवाल मचा दिया है। जिसको लेकर हिंदूवादी संगठनों और साधु संतों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है। इसी बीच श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलारी बाबा का बयान आया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति प्रेमानंद बाबा की तरफ आंख उठा कर देखेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

सतना के युवक ने दी जान से मारने की धमकी

गुरुवार को सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह नाम की फेसबुक आईडी से पोस्ट किया गया है। जिसमें संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही है। युवक ने फेसबुक पर खुद की पत्रकार की प्रोफाइल बना रखी है।

 पहले अनिरुद्धाचार्य फिर प्रेमानंद

हालांकि, इससे पहले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने कहा था कि 25 साल की शादी की उम्र तक लड़कियों के कई ब्रेकअप हो जाते हैं। उसके बाद अब सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज का वीडियो वायरल होने के बाद नई बहस छिड़ गई है। कई तथाकथित लोग उनके बयान पर नाराजगी जता रहे हैं तो कई लोग उनकी बात का समर्थन भी कर रहे हैं। युवक के द्वारा प्रेमानंद के उसी वायरल वीडियो पर कमेंट किया गया है कि जिसमें उसने लिखा है कि 'पूरे समाज की बात है। मेरे घर के बात में बोलता तो प्रेमानंद होता या और कोई मैं उसकी गर्दन उतार लेता।"