दो बोरियों में मिली महिला की आधा कटीलाश, सिर-हाथ-पैर लापता, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

झांसी के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक कुएं से महिला के अधूरे शव के टुकड़े मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. दो बोरियों में बंद शव के हिस्सों में सिर, हाथ और पैर गायब थे. पुलिस ने बाकी अंगों की तलाश और शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं

दो बोरियों में मिली महिला की आधा कटीलाश, सिर-हाथ-पैर लापता, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

झांसी में युवती के सिर की तलाश जारी है। कुएं खंगाले गए हैं। तालाब और जंगल के इलाकों में भी कांबिंग की गई है। दो बोरों में युवती के शरीर के टुकड़े मिले थे। पुलिस ने थानों में दर्ज युवतियों की गुमशुदगी भी देखी है।

यूपी के झांसी जिले के टोड़ी फतेहपुर के गांव किशोरपुरा में खेत में बने कुएं में मिली युवती की सिरकटी लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को गांव के आसपास कुओं में कटे हुए सिर की तलाश करवाई। तालाब और जंगल के इलाकों में भी कांबिंग की। लेकिन सिर नहीं मिल सका है।

महोबा रोड स्थित गांव किशोरपुरा में विनोद पटेल के खेत में कुएं में तेज दुर्गंध उठने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने कुएं से दो बोरों में एक युवती के शरीर के टुकड़े बरामद किए थे। दो बोरों में शव का धड़, पैर, हाथ मिले थे, लेकिन सिर गायब था।

शव किसी करीब 25-30 साल की युवती का प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने गांव और आसपास पूछताछ की मगर मृतका की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस का कहना है कि युवती की बेरहमी से हत्या करके शव को फेंका गया है।

शिनाख्त नहीं हो सकी, इसलिए सिर को दूसरे स्थान पर फेंके जाने की आशंका है। एसपीआरए डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि युवती के सिर की तलाश के लिए आसपास के कुओं, बाबड़ी और तालाब आदि में तलाश करवाई गई। 

इसके अलावा जंगल के इलाके की झाड़ियों आदि में भी सिर की तलाश के लिए कांबिंग की गई। लेकिन सिर नहीं मिला। पुलिस का अनुमान है कि हत्यारे ने सिर को आसपास ही कहीं फेंका होगा।

दूसरी ओर, आसपास के थाने और चौकियों में युवतियों की हाल में दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट की जानकारी भी ली गई।

पुलिस का कहना है कि ललितपुर, महोबा आदि के थानों में भी सूचना भेजी गई है, ताकि युवती की शिनाख्त हो सके। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम 72 घंटे के बाद किया जाएगा।

ये था पूरा माला

किशोरपुरा निवासी विनोद पटेल का खेत महेबा रोड पर है। बुधवार को खेत के पास के कुएं से तेज बदबू आ रही थी। कुएं में देखने पर दो बोरियां उतराती दिखी। उसमें से बदबू आ रही थी। आसपास के ग्रामीण भी जुट गए। 

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों बोरियों को कुएं से बाहर निकालने पर युवती के कटे अंग निकले। युवती के कटे टुकड़ों पर मामूली कपड़े थे। एक बोरी में युवती के गर्दन से कमर का हिस्सा था, जबकि दूसरी में कमर से जांघ का हिस्सा था।

बोरियों में शव के साथ ईट-पत्थर भी भरे हुए थे ताकि शव ऊपर न आ पाए। पुलिस की ओर से तलाश अभियान चलाया गया, लेकिन बारिश की वजह से दिक्कते आई। 

एसपी आरए डॉ. आविद कुमार के मुताबिक शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी। करीब 3 दिन पुराना हो सकता है। उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए पुलिस टीम लगाई गई है।