ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़, सुरक्षा मानकों का हो रहा अक्षरशः पालन
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण में वेयरहाउस की सुरक्षा और निगरानी पूरी तरह सुदृढ़ पाई गई, सीसीटीवी सक्रिय थे और सभी सुरक्षा उपाय मानकों के अनुरूप थे। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन हो रहा है। मौके पर उप निर्वाचन अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस निरीक्षण में सुरक्षा व्यवस्था और मानक पालन सुनिश्चित
उरई । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस की चौतरफा सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ पाई गई। सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह सक्रिय मिले तथा सभी सुरक्षा उपाय मानक के अनुरूप व्यवस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गतिविधियों की सतत निगरानी सुनिश्चित है और आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन हो रहा है।
इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।