बिहार चुनाव की तारीखों का हो गया ऐलान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग... 14 को आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. दो चरणों में चुनाव होंगे. पहला 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. 243 सीटों वाले बिहार में 7.43 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 14 लाख युवा पहली बार वोट डालेंगे. नई सरकार 22 नवंबर तक बनेगी.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं। चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। दो फेज में वोटिंग होगी। पहले फेज में 6 नवंबर को और दूसरे फेज में 11 नवंबर को वोटिंग होगी। 14 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी।
बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेड़ी बज गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। संवाददाता सम्मेलन बुलाकर मुख्य चुनाव आयोग ज्ञानेश कुमार ने नामांकन, मतदान और चुनाव परिणाम की तारीखों की जानकारी दी। 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में बिहार में मतदान कराए जाएंगें। 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। प्रेस वार्ता में सीईसी के अलावे अन्य दोनों चुनाव आयुक्त मौजूद हैं। 16 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी दलों के महागठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। गठबंधन दलों के नेता एक महीने से सीट शेयरिंग को लेकर तारीख पर तारीख दे रहे हैं लेकिन काम बन नहीं रहा है। रविवार को पटना में एनडीए के नेताओं से भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने मुलाकात की तो तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन के नेताओं की भी बैठक हुई।
16 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी
14 नवम्बर को मतगणना होगी।
दो चरणों में होंगे चुनाव। साढ़े आठ लाख चुनाव कर्मी चुनाव संपन्न कराएंगे।
- सभी 243 विधानसभा में एक जनरल ऑबरज्वर और एक पुलिस ऑब्जर्वर तैनात किए जाएंगे जो दूसरे राज्यों के होंगे।
- सभी जिलों के डीएम को वोटर हेल्पलाइन 1950 पर कॉल करके वोटर अपनी बात रख सकते हैैं।
- ईसीआई नेट एप पर कोई भी मतदाता बीएलओ से अपनी समस्या पर बात करके निदान कर सकता है।
विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों के ऐलान के बाद चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। उससे पहले आज सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो का उद्घाटन करदिया। मेट्रो ट्रेन अभी तीन स्टेशनों के बीच ही चलेगी। फिलहाल मेट्रो 4.3 किमी लंबी लाइन पर आईएसबीटी से जीरो माइल और भूतनाथ तीन स्टेशनों के बीच दौड़ेगी। राज्य सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा था कि इस पर काम लगातार जारी रहेगा और महीने दर महीने नए-नए स्टेशन जोड़े जाएंगे।
पटना मेट्रो की ब्लू लाइन पर 12 जबकि रेड लाइन पर 14 स्टेशन होंगे
पटना मेट्रो की दो लाइन बन रही है। जिस हिस्से में आज तीन स्टेशन चालू हो रहे हैं, उसको ब्लू लाइन नाम दिया गया है और इसमें पटना जंक्शन से आईएसबीटी के बीच कुल 12 स्टेशन होंगे। दूसरी लाइन को रेड लाइन नाम दिया गया है, जिसमें दानापुर कैंट से खेमनीचक तक कुल 14 स्टेशन होंगे।