बरेली कृषि उपज मंडी में खाद-यूरिया संकट: हफ्तों से लाइन में लगे किसान, फिर भी नहीं मिल रही पर्याप्त मात्रा

रायसेन जिले की बरेली तहसील स्थित कृषि सहकारी उपज मंडी में किसानों को खाद-यूरिया की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है। किसान पिछले कई हफ्तों से लगातार प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। स्थिति यह है कि किसान सुबह 4 बजे से लाइन में लग जाते हैं, फिर भी खाली हाथ लौटने को मजबूर हैं। किसानों का कहना है कि समय पर खाद न मिलने से उनकी फसलों का उत्पादन प्रभावित होगा। सहकारी समिति बरेली के प्रभारी कमलेश सिंह धाकड़ से किसानों ने समाधान की मांग की है।

राजेंद्र सिंह राजपूत

सुबह 4 बजे से लाइन में खड़े किसान हो रहे हैं परेशान

बार-बार गुहार के बावजूद प्रशासन नहीं कर पा रहा समाधान

फसल उत्पादन पर मंडरा रहा संकट, किसानों में आक्रोश

रायसेन। जिले की बरेली तहसील स्थित कृषि सहकारी उपज मंडी में किसानों को खाद और यूरिया की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। किसान पिछले कई हफ्तों से लगातार खाद-यूरिया की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

किसानों की सुबह से जद्दोजहद

ग्रामीण इलाकों से आए किसान सुबह 4 बजे से ही मंडी परिसर में लाइन लगाना शुरू कर देते हैं। घंटों इंतजार के बाद भी उन्हें निराशा हाथ लग रही है। किसानों का कहना है कि बिना पर्याप्त खाद के फसल उत्पादन प्रभावित होगा और समय पर बुआई व रख-रखाव करना मुश्किल हो जाएगा।

प्रशासन से गुहार, लेकिन समाधान नहीं

किसानों का कहना है कि वे बार-बार प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

प्रभारी पर उठे सवाल

कृषि सहकारी समिति बरेली के प्रभारी कमलेश सिंह धाकड़ से भी किसान लगातार समाधान की मांग कर रहे हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। किसानों का कहना है कि अगर समय रहते खाद-यूरिया की आपूर्ति नहीं हुई तो फसल बर्बाद हो सकती है।