संभव अभियान जागरूकता रैली में कार्यकत्री,सहायिकाओं ने लिया भाग,कुपोषण मुक्त जालौन को बनाने का संकल्प

जालौन जनपद में “संभव अभियान 2025” के तहत कुपोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विशाल रैली निकाली गई। कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और मुख्य विकास अधिकारी कुमुदेन्द्र कलाकर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने हिस्सा लिया और कुपोषण मुक्त जनपद बनाने का संकल्प लिया। अधिकारियों ने पोषण ट्रैकर और ई-कवच प्लेटफॉर्म पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं की वृद्धि निगरानी की जानकारी नियमित रूप से दर्ज करने के निर्देश दिए। अभियान के अंतर्गत “छह माह, सात बार” रणनीति को प्रभावी रूप से लागू करने की बात भी कही गई।

संभव अभियान जागरूकता रैली में कार्यकत्री,सहायिकाओं ने लिया भाग,कुपोषण मुक्त जालौन को बनाने का संकल्प

जिलाधिकारी व सीडीओ ने रैली को दिखाई हरी झंडी

उरई । बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग जनपद द्वारा सम्भव अभियान 2025 के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व मुख्य विकास अधिकारी कुमुदेन्द्र कलाकर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर विशाल "सम्भव अभियान जागरुकता रैली' रवाना किया गया। जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा कुपोषण मुक्त जनपद जालौन तथा पोषण जागरुकता सम्बन्धी नारे लगाते हुये पोषण रैली अम्बेडकर चौराहा उरई तक निकाली गयी।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा सम्भव अभियान जागरुकता रैली में उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को सम्भव अभियान के दौरान आयोजित समस्त गतिविधियों का निरन्तर आयोजन करने तथा गर्भवती महिलाओं व बच्चों का मीजरमेन्ट व वीएचएसएनडी सत्र पर स्वास्थ्य जांच कराते हुये पोषण ट्रैकर तथा ई-कवच पर डेटा फीडिंग करने हेतु कहा गया।
मुख्य विकास अधिकारी कुमुदेन्द्र कलाकर ने कहा कि सम्भव अभियान के अन्तर्गत अभियान चलाकर समस्त बच्चों व गर्भवती महिलाओं का वजन व लम्बाई / ऊंचाई का मापन अवश्य करायें, यदि वृद्धि निगरानी में कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला कुपोषण की श्रेणी आती है तो उसे सम्बन्धित वी०एच०एस०एन०डी० सत्र पर ले जाकर उसका स्वस्थ्य परीक्षण अवश्य करायें तथा चिकित्सक के परामर्शानुसार पी०एच०सी०, सी०एच०सी० व एन०आर०सी० में संदर्भित करायें और वृद्धि निगरानी की स्थिति पोषण ट्रैकर पर अवश्य फीड करायें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शरद कुमार अवस्थी द्वारा सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को सम्भव अभियान के अन्तर्गत "छह माह, सात बार" रणनीति के अन्तर्गत 06 माह से कम आयु के शिशुओं का पोषण प्रबन्धन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण के समय शिशुओं का वजन मापन कर एम०सी०पी० कार्ड पर दर्ज किया जायेगा एवं वृद्धि व पोषण स्थिति का मूल्यांकन किये जाने हेतु जानकारी दी गयी।
सम्भव अभियान जागरुकता रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० नरेन्द्र देव शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचन्द्र मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, उपनिदेशक कृषि सुशील कुमार उत्तम, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी, ई-डी०एम० पुष्पेन्द्र कुमार, सीडीपीओ उरई शहर श्रीमती विमलेश आर्या, क०लि० विपिन चन्द्र शुक्ला, डी०सी० ऋिषभ पाण्डेय, बीसी आदर्श तिवारी, रोहित कुशवाहा, प्रदीप कुमार, गौरव पटेल, पूजा राठौर, सुनीता वर्मा उपस्थित रहे।