20 साल बाद इंदिरा स्टेडियम में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम: योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, करोड़ों की योजनाओं का होगा लोकार्पण और शिलान्यास

इंदिरा स्टेडियम में 20 साल बाद किसी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। वर्ष 2004 में यहां पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का कार्यक्रम हुआ था। इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे तथा लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ भी देंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार स्वयं निगरानी कर रहे हैं। स्टेडियम में हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था और वीवीआईपी, वीआईपी व प्रेस गैलरी भी तैयार की जा रही है।

20 साल बाद इंदिरा स्टेडियम में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम: योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, करोड़ों की योजनाओं का होगा लोकार्पण और शिलान्यास

इंदिरा स्टेडियम में 20 साल बाद किसी मुख्यमंत्री का आगमन, योगी आदित्यनाथ करेंगे करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, प्रशासन ने संभाली तैयारियों की कमान

उरई । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के लिए तैयारियां जोरों पर है इंदिरा स्टेडियम में मुख्यमंत्री का यह दूसरा कार्यक्रम है । पहला वर्ष 2004 में मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव ने यहां सरकारी कार्यक्रम किया था जिसमें लाभार्थियों को लैपटॉप,मुख्यमंत्री आवास आदि वितरण का कार्यक्रम किया गया था इसके बाद कुछ अव्यवस्था हुई थी तो अधिकारियों को कार्रवाई भी झेलनी पड़ी । 20 वर्ष बाद किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा इंदिरा स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है स्टेडियम में पांच बड़े बड़े पंडाल सजाए जा रहे है जहां हजारों कार्यकर्ताओं को उनको सुनने के लिए बैठने की व्यवस्था की जा रही है । रात्रि में वारिश होने की वजह से कुछ अव्यवस्था तो हुई है लेकिन जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार कमान अपने हाथों में लिए है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दोनों अधिकारी दिन रात परिश्रम करते दिखाई दे रहे है ।यह कार्यक्रम जिले के लिए लाभकारी साबित होने की उम्मीद है मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे साथ ही लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास की चाबी भी सौंपी जाएगी । भारी भरकम मंच के अलावा वीवीआईपी गैलरी वीआईपी गैलरी के अलावा प्रेस गैलरी भी बनाई गई है ।