खाना खाते ही मुंह से निकला झाग,अयाेध्या में रावत मंदिर के महंत की अचानक मौत से मचा हड़कंप,8 करोड़ की जमीन बेचने वाले संत ने अचानक तोड़ा दम
यूपी के अयोध्या में एक महंत की अचानक मौत से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक महंत की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी देकर मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
 
                                अयोध्या में खाना खाते ही मुंह से झाग निकला और कुछ ही समय में रावत मंदिर के महंत ने दम तोड़ दिया। उनके खाते में जमीन बिक्री के सात करोड़ रुपये आए थे। उनकी मौत संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अयोध्या. भगवान श्रीराम की नगरी में शुक्रवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई जब रावत मंदिर के महंत राममिलन दास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उन्हें गंभीर अवस्था में श्रीराम चिकित्सालय लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. महंत के मुंह से झाग निकलने और हालात संदिग्ध मिलने के बाद पुलिस ने मामला जांच में लिया है. वहीं, सूत्रों के मुताबिक नौकरानी पर जहर देने का आरोप लग रहा है. फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के नया घाट चौकी अंतर्गत स्थित रावत मंदिर के महंत राममिलन दास की तबीयत देर शाम अचानक बिगड़ गई. मंदिर में रह रहे पवन नामक व्यक्ति ने तुरंत पुलिस और आसपास के लोगों को सूचना दी। आनन-फानन में महंत को श्रीराम चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि जब महंत को अस्पताल लाया गया, तब उनके मुंह से झाग निकल रहा था और शरीर पर असामान्य लक्षण दिख रहे थे, जिससे विषाक्त पदार्थ सेवन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
नौकरानी पर जहर देने का शक, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. सूत्रों के अनुसार, महंत के साथ रहने वाली नौकरानी पर जहर देने का शक जताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी.
पुलिस ने कहा है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा होगा. पुलिस ने मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही नौकरानी और मंदिर के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है.
घटना स्थल पर पहुंचे डीएम और एसएसपी
मामले की जानकारी मिलते ही अयोध्या जिलाधिकारी निखिल टीकाराम पांडेय और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर समेत आलाधिकारी श्रीराम अस्पताल पहुंचे. अधिकारियों ने डॉक्टरों से मामले की जानकारी ली और पुलिस को जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए. डीएम और एसएसपी ने बाद में मंदिर परिसर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने महंत के कमरे और रसोईघर से कई नमूने एकत्र किए. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महंत ने मृत्यु से पहले क्या खाया या पिया था.
जमीन बिक्री के सात करोड़ खाते में आए थे
सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में मंदिर से जुड़ी जमीन की बिक्री से करीब छह से सात करोड़ रुपये उनके खाते में आए थे। घटना की जानकारी पर डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर भी अस्पताल पहुंचे। हालांकि अब तक मौत के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            