दुल्हन ने कराया दूल्हे का कत्ल: मुस्कान-सोनम से भी आगे निकली गुलफशां, शादी से पहले आशिक से कराई हत्या

रामपुर में शादी से एक दिन पहले खुद को दुल्हन का चचेरा भाई बताकर दूल्हे के घर पहुंचे दो बाइक सवारों ने का उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव अजीमनगर क्षेत्र के रतनपुरा शुमाली गांव के जंगल में फेंक दिया। हत्या उसकी होने वाली दुल्हन ने अपने प्रेमी से कराई थी।

दुल्हन ने कराया दूल्हे का कत्ल: मुस्कान-सोनम से भी आगे निकली गुलफशां, शादी से पहले आशिक से कराई हत्या

रामपुर में एक युवक की शादी से पहले हत्या कर दी गई. आरोप है कि प्रेमिका के एकतरफा प्रेमी ने सुनसान जगह ले जाकर दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की. मृतक के परिजन मंगेतर पर भी संलिप्तता का आरोप लगा रहे

Rampur news: मेरठ की मुस्कान और सोनम जैसे खूनी खेल खेलने वाली खलनायकाओं के कारनामें आजकल चर्चाओं में ऐसे में उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर से भी नया मामला सामने आया है जिसमें युवती ने अपने प्रेमी के साथ षड्यंत्र कर अपने मंगेतर की हत्या करा दी, फिलहाल हत्या करने का मोटिव अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में प्रेम प्रसंग का होना जाहिर हुआ है.

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में एक व्यक्ति का संबंध मृतक निहाल की मंगेतर गुलअफ्शां से था इस मामले में पुलिस अभी विस्तृत पूछताछ के बाद कार्रवाई की बात कर रही है लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर मुस्कान ,सोनम और अब गुलअफ्शांं आखिर कब तक उन मांओं की गोद उजाड़ती रहेंगी जिनकी आंखों का तारा देखते ही देखते ओझल हो गया हो. और सवाल यह भी है क्या केवल बेटियों को बचाने की जरूरत है क्या समाज में बेटों का कोई मोल नहीं है.

हत्या के संबंध में बताते हुए मृतक निहाल के भाई नायाब ने आरोप लगाते हुए कहा मृतक निहाल की मंगेतर गुलअफ्शा ने अपने प्रेमी सद्दाम से चचेरा भाई बताते हुए निहाल को फोन करवाया और कपड़ों का नाप देने के लिए षड्यंत्र कर बुलवाया भाई नायाब के अनुसार वह जब से गया उसके बाद लापता हो गया और उसकी डेड बॉडी देर रात अजीम नगर थाना क्षेत्र के नलो वाली मिलक के पास खेतों में मिली.

परिजनों का इन पर आरोप

नायाब के अनुसार हत्या में गुलअफ्शां, उसके प्रेमी सद्दाम और अन्य लोग शामिल हैं. मृतक निहाल 14 जून से गायब थे. नायाब के अनुसार उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. देर रात पुलिस की सूचना पर उन्हें पता चला कि निहाल की मृत्यु हो चुकी है. उसकी बॉडी मिली है. मृतक निहाल पुताई का काम करते थे 22 वर्षीय निहाल की 15 जून को गुलअफ्शां के साथ निकाह होना तय था.

निहाल को अपने साथ ले जाने वालों में सद्दाम फरमान और अनीस पर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. सद्दाम, गुलअफ्शां के पड़ोस में रहता है. सद्दाम से गुलअफ्शांं का अफेयर चल रहा था जिसके साथ साजिश कर मृतक निहाल की हत्या कर दी गई. 

क्या बोला निहाल का भाई?

मृतक निहाल के भाई नायाब ने कहा मेरा भाई तो चला गया मुझे इंसाफ चाहिए परिजनों के मुताबिक उन्होंने नाम से तहरीर दी है जिसमें उन्होंने सद्दाम फरमान और अनीस का नाम दिया है .दोनों का रिश्ता तय हुए 6 महीने हो चुके हैं और 15 जून को गुलअफ्शांं के साथ निहाल का निकाह होना था.

फिलहाल पुलिस ने फरमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सद्दाम से पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दो लोगों के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है और उनकी निशानदेही पर ही निहाल का शव बरामद किया गया है.

इस संबंध में रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि गंज थाना क्षेत्र में निहाल नामक एक 22 वर्षीय युवक की मिसिंग दिनांक 14/06 /2025 को अंकित कराई गई थी लगातार पुलिस पार्टियां इस मिसिंग पर्सन की तलाश में लगी हुई थी. विस्तृत पूछताछ से पता चला कि दो लोग निहाल को लेकर के गए थे. इन दोनों लोगों को पकड़ा गया इसे विस्तृत पूछताछ की गई. गहन पूछताछ से यह तथ्य प्रकाश में आया इन दोनों लोगों ने अजीम नगर थाना क्षेत्र में निहाल की हत्या करके डेड बॉडी को छुपा दिया है इनकी निशानदेही पर डेड बॉडी बरामद कर ली गई है. विस्तृत पूछताछ की जा रही है. अब तक यह तथ्य संज्ञान में आया है की मर्डर में एक व्यक्ति का संबंध मृतक की मंगेतर के साथ था और उन्हीं लोगों ने इस कारण इसकी हत्या की घटना घटित की है विस्तृत पूछताछ की जारी है पूछताछ में जो तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.