राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर बढ़ी हलचल,शिवराज सिंह चौहान ने की मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात
भाजपा संगठन और सरकार के बीच तालमेल के लिहाज से निगम-मंडल एवं प्राधिकरणों की नियुक्तियाँ लंबे समय से लंबित हैं। आगामी दिनों में इन नियुक्तियों की घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है।

भोपाल में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बाद में डॉ. यादव ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि आज भोपाल निवास पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री आदरणीय भाईसाहब शिवराज सिंह चौहान जी से सौजन्य भेंट हुई।
देखा जाए तो मध्यप्रदेश की राजनीति में निगम-मंडल एवं प्राधिकरणों की नियुक्तियों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से उनके निवास पर अचानक मुलाकात की।
सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष से दिल्ली में लंबी चर्चा की थी। माना जा रहा है कि उसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह भोपाल दौरा और मुलाकात अहम मानी जा रही है।
भाजपा संगठन और सरकार के बीच तालमेल के लिहाज से निगम-मंडल एवं प्राधिकरणों की नियुक्तियाँ लंबे समय से लंबित हैं। आगामी दिनों में इन नियुक्तियों की घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है।
राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात को संगठन की रणनीति और सत्ता संतुलन से जोड़कर देखा जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ नेताओं की इन बैठकों के बाद नियुक्तियों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज हो सकती है।