कलेक्ट्रेट में गर्मी को कम करने के लिए शरबत वितरण का आयोजन,जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

लोगों को शरबत देते डीएम व एडीएम

कलेक्ट्रेट में गर्मी को कम करने के लिए शरबत वितरण का आयोजन,जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

उरई । बुंदेलखंड में मौजूदा समय में भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है । जिसमें उरई में इससे निजाद दिलाने के कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता शिवाकांत पाठक ने शरबत वितरण का कार्यक्रम रखा । जिसका पहला शरबत का जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के द्वारा दूर दराज से आए लोगों को पिलाया गया इसके बाद अपर जिलाधिकारी प्रेमचंद्र मौर्य मुख्य कोषाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने भी कोलेक्ट्रट में आए लोगों को शरबत पिलाकर गर्मी से छुटकारा दिलाया इसके साथ ही भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री कानपुर बुंदेलखंड प्रांत संजीव उपाध्याय ने ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों को बड़े ही स्नेह से शरबत पिलाकर उनके सूखे गले को गीलकर गर्मी से कुछ राहत दिलाई । वहीं वरिष्ठ स्वतंत्र मान्यता प्राप्त पत्रकार के पी सिंह,स्वतंत्र भारत के ब्यूरो चीफ सुरेश खरकया दैनिक अग्नि चरण के संपादक संजय दुबे बहेलिया के संपादक देवेंद्र त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार रमेश पांचाल अधिवक्ताओं में आयोजक शिवाकांत पाठक,नोटरी सुशील पाण्डेय,मनीष नगाइच,शोभित गौतम,शोभित अवस्थी,पुनीत दुबे,अमन मिश्रा,प्रदीप यादव,नृपत यादव,जय प्रकाश सिंह,जगदीश याज्ञिक,सुनीता,राज बहादुर,मीना वर्मा,विजय वर्मा,कांग्रेस के नेता अशोक द्विवेदी ने शरबत का गर्मी में बड़े ही उत्साह से लोगों को पिलाया और खुद भी ग्रहण किया ।