महापौर ने मेट्रो के मैनेजर को नाली में धकेला, जमकर लगाई फटकार, गुस्सा देख मौके से निकले ठेकेदार

मेयर प्रमिला पाण्डेय अपने अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. सोमवार को थोड़ी ही देर हुई बारिश में कानपुर साउथ स्थित गोविंद नगर इलाका जलमग्न हो गया था. जिसके बाद मेयर प्रमिला पाण्डेय निरीक्षण के लिए पहुंचीं. इस दौरान मेयर ने मेट्रो के ठेकेदार पर नाराजगी जाहिर की. आरोप है कि मेयर ने मेट्रो के ठेकेदार को धक्का देते हुए कहा कि अब समझ में आया जनता कैसे परेशान होती है. मेयर को गुस्से में देख मेट्रो के ठेकेदार मौके से निकल गए

महापौर ने मेट्रो के मैनेजर को नाली में धकेला, जमकर लगाई फटकार, गुस्सा देख मौके से निकले ठेकेदार

कानपुर साउथ के गोविंद नगर इलाके में जलभराव को लेकर जांच करने पहुंची थीं मेयर.

मेट्रो की खोदाई से शहरवासी परेशान हैं। कार्य के दौरान टूटी पेयजल व सीवर लाइन के साथ टूटी सड़कें लोगों को बेहाल किए हैं। सोमवार को हुई बारिश ने पूरा शहर को डुबो दिया, जाम और गड्ढों में लोग फंसे रहे। तस्वीरें जब सामने आईं तो मंगलवार को महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार अधिकारियों के साथ समस्या देखने निकले। 

इस दौरान सर्वोदय नगर में डॉट नाला सकरा किए जाने पर महापौर बिफर गईं, उन्होंने तत्काल मेट्रो का काम रुकवा दिया। कर्मचारियों को भी जाने के लिए कहा, इसके बाद गोविंदनगर में भी उनकी मेट्रो अधिकारी से बहस हुई। उन्होंने यहां आवेश में अधिकारी को कीचड़ से भरे गड्डे में धक्का दिया, हालांकि, पास में खड़े मुख्य अभियंता व पूर्व पार्षद ने अधिकारी को पकड़ लिया। महापौर ने समस्या ठीक करने के बाद ही पूरे शहर में कार्य शुरू करने की चेतावनी दी।

महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार मंगलवार को शहर के जलभराव की स्थितियों का जायजा लेने निकले। महापौर सबसे पहले गोविंदनगर में चावला मार्केट चौराहा पहुंची। उन्होंने मौके पर मेट्रो के अफसर तरुण कुमार और ठेकेदार समीर को मौके पर बुलाया। बारादेवी में जलकल की 32 फुट पर पड़ी सीवर लाईन को जो मेट्रो द्वारा 16 फुट पर डाल दी गयी है, को ठीक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, किन्तु अभी तक उक्त सीवर लाईन को 32 फुट के बराबर नहीं किया गया है, जिसके कारण सीवर एवं बरसाती पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा है। इससे करीब आठ वार्ड प्रभावित हैं। 

इनमें गोविंदनगर, परमपुरवा, जूही, बर्रा, निरालानगर और जूही लाल कॉलोनी समेत कई इलाके हैं जहां बारिश होते ही जलभराव हो जाता है। पार्षद नवीन पंडित समेत अन्य पार्षदों ने मेट्रो की लापरवाही से हुई समस्या को लेकर मेट्रो में शिकायत की। इसके बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। इसे लेकर महापौर की मेट्रो के अफसरों से बहस होने लगी। गुस्से में महापौर ने मेट्रो अफसर तरुण कुमार को खींचकर जलभराव में धक्का दे दिया। महापौर का आक्रोश देख मेट्रो अफसर और ठेकेदार भाग गए। 

अफसरों को दी चेतावनी

महापौर ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि अगर जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मेट्रो अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैं ये नहीं कहती कि बारिश में शहर में पानी नहीं भरता है लेकिन जब से मेट्रो ने काम शुरू किया है, गोविंदनगर और जूही के साथ चौतरफा जलभराव हो रहा है। दूसरा विजय नगर में जो मेट्रो का काम चल रहा है, इससे एकदम नरक मचा रखा है।

डॉट नाला कर दिया बंद 

इसके बाद महापौर काकादेव पहुंची और वहां की स्थितियों का जायजा लिया। यहां भी लोगों ने जलभराव और मेट्रो की खोदाई से सड़के खस्ताहाल होने की शिकायतें की। इस पर महापौर ने ठेकेदार और मौके पर मौजूद मेट्रो अधिकारियों से पूछा-ऐसा कब तक चलेगा। मेट्रो अधिकारी जवाब नहीं दे सके तो महापौर ने तुरंत काम बंद करने को कहा। देवकी चौराहा पर डॉट नाला बंद कर दिया है जिससे सर्वोदय नगर, आरटीओ आफिस, मॉडल रोड, पांडुनगर में जल भराव हो रहा है। इसे प्राथमिकता पर ठीक कराया जाए।

पार्षद से भी हुई बहस

गोविंदनगर में पार्षद नवीन पंडित से मेट्रो अधिकारियों की बहस हुई। पार्षद ने चेतावनी भरे लहेजे में मेट्रो अधिकारियों से टूटी पाइप लाइने ठीक कराने के लिए कहा। अन्य अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता सिविल सैय्यद फरीद अख्तर जैदी, जलकर महाप्रबंधक आनंद कुमार त्रिपाठी, जोन-5 के अधिशाषी अभियंता रामेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।

मेट्रो वालों ने 200 मीटर डॉट नाला क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसकी वजह से शहर में जलभराव हो रहा है, इसके अलावा भी कई जगह नाले-नालियां तोड़ दी। जिससे लोग परेशान हैं। गोविंद नगर में भी कई वार्डों में सीवर व जलभराव हो रहा है। पूरे शहर में काम रोकने को कहा है। अगर कहीं होगा तो रुकवाएंगे। -प्रमिला पांडेय, महापौर