BJP विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, इंदौर की एमपी एमएलए कोर्ट ने सीबीआई,एसीबी को आदेश दिया

इंदौर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने BJP विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। उन पर और उनकी पत्नी पर बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर अक्टूबर 2021 में सीबीआई ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। कोर्ट ने सीबीआई और एसीबी को आदेश दिया है कि पटवा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाए। इस आदेश के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है और विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

BJP विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, इंदौर की एमपी एमएलए कोर्ट ने सीबीआई,एसीबी को आदेश दिया

सुरेंद्र पटवा और उनकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

बैंक से जुड़े लेन-देन में गड़बड़ी के आरोप

पटवा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश

इंदौर। मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल मचाने वाली बड़ी खबर इंदौर से सामने आई है। यहां की एमपी-एमएलए कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अक्टूबर 2021 में सीबीआई ने सुरेंद्र पटवा और उनकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। यह केस बैंक ऑफ बड़ौदा की इंदौर शाखा से मिली शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ था। आरोप है कि पटवा परिवार ने बैंक से जुड़े लेन-देन में गड़बड़ी कर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में अपराध किया।

इसी मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने सीबीआई और एसीबी को आदेश दिया है कि विधायक सुरेंद्र पटवा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाए। कोर्ट के इस आदेश के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है और विधायक की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।