सीएमओ राजेश कुमार सक्सेना बने नेताओं के हाथों की कठपुतली अतिक्रमण पर कार्यवाही के नाम पर ढाक के तीन पात की तरह आ रहे नजर
 
                                अजय राज केवट माही
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश
शुजालपुर कई महा से लगातार कछ वाय ढाबे के अतिक्रमण की खबर को लेकर अंधे प्रशासन की आंखें खोलना चाही मगर नेताओं के हाथों की कट पुतली बनकर बंदरिया का नाच दिखाने का काम सीएमओ राजेश कुमार सक्सेना कर रहे खुद ही शासन के आदेश की अवेहलना कर आम जनता को नियमों का पाठ पढ़ाने का ढोंग रच रहे हो सकता हो साहब नोटो की गड्डी के आगे पूरी तरह काली गाड़ी काले चश्मे की तरह अंधे ही बन बैठे हो ऐसा इस लिए कहने में आ रहा है कि कई महीनों से लगातार कछ वाय ढाबे के अतिक्रमण को लेकर दर्जनों अखबारों में अतिक्रमण की खबरें प्रकाशित हुई मगर राजेश कुमार सक्सेना की आंखों से काली पट्टी हटने का नाम ही नहीं ले रही एसडीएम अर्चना कुमारी व कलेक्टर रिजु बाफना को अंधे लाचार सीएमओ को तत्काल प्रभाव से हटा कर किसी जिम्मेदार सीएमओ के हाथों में नगर पालिका की कमान सौंपनी चाहिए ने की इन जैसे कुर्सी तोड़ को दो जगह का पदभार देकर शासन की राशि का दुरुपयोग करने के लिए 2 दर्जन से अधिक मुख्यमंत्री जन हित पोर्टल 181 पर शिकायत होने के बाद अध्यक्ष व सीएमओ के सिर पर जू तक नहीं रेंग रही वही आम जनता चौराहे चौराहे पर चर्चा कर बोल रही की कछ वाय ढाबा संचालक ओम प्रकाश ने अपनी रेवड़ियों के दम पर चलता कर दिया गया और अपना शासकीय भूमि पर कब्जा बरकरार रखा शेष खबर अगले अंक में लगातार,,,,किसी भी मंजिल पर निकल जाओ टेढ़ा मेरा रास्ता है ए जनाब किसी भी मंजिल पर निकल जाओ टेढ़ा मेरा रास्ता है ईमानदारी नहीं खरीद पाओगे धोखा ज्यादा सस्ता है माही राज की कलम से
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            