मुझे मेरी बेटी से जान का खतरा... राजा भैया के सास-सासुर ने DGP से लगाई सुरक्षा की गुहार, भानवी सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह सिंह पर उनके सास-ससुर ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने उनके बिना जानकारी के करोड़ों की जमीन बेच दी। इसके साथ ही भानवी सिंह से जान का खतरा भी बताते हुए डीजीपी को लेटर लिखा है।

मुझे मेरी बेटी से जान का खतरा... राजा भैया के सास-सासुर ने DGP से लगाई सुरक्षा की गुहार, भानवी सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के चर्चित विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इस बार चर्चा में होने की वजह वो खुद नहीं उनकी पत्नी हैं। उनकी पत्नी पर उनके ही माता-पिता ने जान का खतरा बताते हुए डीजीपी से सुरक्षा की मांग की है। बीते गुरुवार को राजा भैया के ससुर रवि प्रताप सिंह ने डीजीपी और लखनऊ पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा है कि उनकी बेटी भानवी से उन्हें और परिवार के लोगों को जान का खतरा है।

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया राजा भैया फिर एक बार फिर घरेलु विवाद के चलते चर्चा में आ गए हैं. इस बार राजा भैया पत्नी भानवी सिंह से विवाद की वजह से सुर्खियों में नहीं हैं, बल्कि इस बार मामला कुछ और है. दरअसल, भानवी सिंह अपनी बड़ी बहन के साथ अपने बुजुर्ग माता-पिता से मिलने उनके घर गईं. मगर दरवाजा नहीं खुला. भानवी का दावा है कि उनकी बहन साध्वी ने पुलिस बुला ली. भानवी सिंह का कहना है कि उनकी बहन साध्वी ने उन्हें और उनकी बहन को बुजुर्ग माता-पिता से मिलने नहीं दिया. अब इस मामले में भानवी सिंह के माता पिता ने पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखकर अपनी बेटियों से सुरक्षा की मांग की है. दंपत्ति का आरोप है कि उनकी बेटियां उन्हें परेशान कर रही हैं और उनकी संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश कर रही हैं. 

भानवी सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह और मां मंजुला सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी भानवी सिंह और प्रत्युषा शाही उन्हें बार-बार धमकाती और मारती हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि भानवी सिंह ने उनके कुक विनोद को कार की तस्वीर भेजकर उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए कहा था. 

पुलिस सुरक्षा की हुई मांग

दंपत्ति ने पुलिस आयुक्त से अनुरोध किया है कि वे उनकी बेटियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें. उन्हें परेशान करने और अवैध रूप से उनकी संपत्ति में प्रवेश करने से रोकें. उन्होंने यह भी मांग की है कि भानवी सिंह को नोटिस जारी किया जाए कि वे उनके घर के नौकरों से संपर्क न करें और उन्हें झूठ बोलने के लिए पैसे न दें. 

की गई कार्रवाई की मांग

दंपत्ति ने पुलिस आयुक्त से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में तुरंत कार्रवाई करें और उन्हें सुरक्षा प्रदान करें. उन्होंने यह भी मांग की है कि सुधा के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिन्होंने झूठा बयान देने के लिए पैसे लिए.

भानवी सिंह ने क्या बताया?

भानवी सिंह ने बताया, "मेरी बड़ी बहन को हमारे माता-पिता की याद आ रही थी. उन्होंने पटना से फ्लाइट पकड़ी और उनसे मिलने के लिए लखनऊ आईं. शाम 6:30 बजे वह लखनऊ में उतरी. इसके बाद वह 7 बजे तक मेरे घर पहुंचीं. हमने चाय पी और हम दोनों अपने माता-पिता से मिलने के लिए निकल पड़े. हमने ग्राउंड फ्लोर के निवासियों से जाकर अनुरोध किया कि क्या वे हमारे सभी माता-पिता को नीचे बुला सकते हैं क्योंकि साध्वी हर बार, जब हम जाते हैं तो हंगामा करती हैं."

भानवी सिंह के मुताबिक, फिर उन्होंने खुद ही घंटी बजाने बजाई. मगर गेट नहीं खुला. बता दें कि भानवी सिंह का आरोप है कि इसके बाद उनकी बहन साध्वी ने खुद ही पुलिस को फोन कर दिया. उनकी बहन ने उनकी और उनकी बड़ी बहन की मुलाकात बुजुर्ग माता-पिता से नहीं करने दी.

साध्वी सिंह ने ये आरोप लगाया

आपको बता दें कि साध्वी सिंह का कहना है कि उनके माता-पिता और दादा ने अधिकतर संपत्ति उनके नाम पर कर दी है. भानवी की नजर इस संपत्ति पर है. इस फैसले से भानवी नाराज हैं. ऐसे में वह उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर चुकी हैं. साध्वी सिंह का ये भी आरोप है कि भानवी उनके साथ मारपीट तक कर चुकी हैं.