ईवीएम एवं वीवीपैट गोदाम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

उरई में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने ईवीएम और वीवीपैट गोदाम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली की जांच की। उन्होंने मशीनों की भौतिक स्थिति, गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता का परीक्षण किया और संतोष जताया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि निगरानी में किसी भी तरह की लापरवाही न हो तथा कैमरे लगातार संचालित रहें।

ईवीएम एवं वीवीपैट गोदाम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने ईवीएम-वीवीपैट गोदाम की सुरक्षा व सीसीटीवी व्यवस्था का किया गहन निरीक्षण

उरई । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) एवं वीवीपैट गोदाम का निरीक्षण कर मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था और गोदाम की निगरानी प्रणाली का गहनता से परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम में रखी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की भौतिक स्थिति और उनकी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही, गोदाम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की भी जांच की गई। जिलाधिकारी ने कैमरों को संचालित स्थिति में पाकर संतोष व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निगरानी प्रणाली में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इनका निरंतर संचालन अनिवार्य है।