निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का निरीक्षण: 7 दिन में गोवंशों को स्थानांतरित करने के निर्देश

उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज नगर पंचायत एट स्थित निर्माणाधीन कान्हा गौशाला और अस्थायी गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी सात दिनों के भीतर अस्थायी गौशाला में रह रहे गोवंशों को निर्माणाधीन कान्हा गौशाला में स्थानांतरित कर सुरक्षित रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला का फिनिशिंग कार्य अगले पांच दिनों के भीतर हर हाल में पूरा कर लिया जाए। साथ ही, गौवंशों को छाया प्रदान करने हेतु गौशाला परिसर में छायादार पौधे भी लगाए जाएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि चारा, पानी, भूसा और हरे चारे जैसी मूलभूत सुविधाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं, ताकि गोवंशों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार सभी गौशालाओं में भूसा, पानी, हरा चारा आदि की समुचित व्यवस्था अनिवार्य है। किसी भी गौशाला में इन सुविधाओं की कमी पाए जाने पर संबंधित खंड विकास अधिकारी, ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान जिम्मेदार माने जाएंगे, और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करें और व्यवस्थाओं की सतत निगरानी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अवस्थी, अधिशाषी अधिकारी एट सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।