डॉ. रमीज मलिक दबोचा गया, KGMU अस्पताल में धर्मांतरण का खेल खेलने वाला मलिक दो हफ्ते से ज्यादा समय से था फरार,सीएम योगी ने अपर्णा यादव को तलब किया
लखनऊ के केजीएमयू में हंगामा करने और अराजकता फैलाने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव को तलब किया। महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान को भी बुलाया था।
केजीएमयू लव जिहाद मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर को दबोच लिया है.
लखनऊ के KGMU धर्मांतरण मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. आरोपी डॉक्टर रमीज़ मलिक को 16 दिन की तलाश के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था
.पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एफआईआर दर्ज होने के बाद नेपाल भाग गया था। कुछ लोगों से मदद भी ली थी। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को आरोपी ठिकाना बदलने की फिराक में था। इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस की एक टीम नेपाल बॉर्डर पर सक्रिय थी।
फोन में कई अहम साक्ष्य मिले
आरोपी ने जैसे ही बॉर्डर पार किया, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। छानबीन में पुलिस को आरोपी के पास से उसका मोबाइल फोन मिला है। उसके फोन में कई अहम साक्ष्य मिले हैं। पुलिस ने आरोपी से कई बिंदुओं पर पूछताछ की, लेकिन अधिकांश सवालों पर वह चुप्पी साध गया।
रमीज के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी के उत्तराखंड के उधम नगर, खटिमा स्थित आवास पर कुर्की के आदेश की नोटिस भी चस्पा की गई थी। इसके अलावा पीलीभीत के न्येरिया इलाके में स्थित मकान पर भी नोटिस चस्पा हुई थी।
आरोपी ने फोन से डिलीट किए चैट
छानबीन में सामने आया है कि आरोपी ने अपने फोन से कई लोगों से किए गए चैट को डिलीट कर दिया है। पुलिस आरोपी के फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी। रमीज ने जो भी साक्ष्य मिटाए हैं, उसे रिकवर किया जाएगा। इसके आधार पर उससे पूछताछ होगी। आरोपी की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी गोपनीय रखी। कड़ी सुरक्षा में देर शाम को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।
मैं बेगुनाह.. न्याय पालिका पर भरोसा
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस से कहा कि वह बेगुनाह है। आरोपी ने प्रेम प्रसंग की बात कबूल की। रमीज का कहना था कि उसे न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है। उसने माता-पिता की गिरफ्तारी को भी गलत बताया। कहा कि इस पूरे मामले में उसके माता-पिता की कोई गलती नहीं है। विवेचना में सारे तथ्य सामने आ जाएंगे। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर भी पूछताछ की जाएगी।
पुलिस का दावा, कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था रमीज
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि आरोपी को सिटी स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। वह अपने किराए के कमरे से कुछ सामान निकालने आया था। इसके बाद वह कोर्ट में सरेंडर करने वाला था। इसकी सूचना पर आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की।
जेल भेजे जा चुके हैं माता-पिता
पुलिस ने रमीज के पिता सलीमुद्दीन और मां खतीजा को पहले ही गिरफ्तार किया था। दोनों पर धर्मांतरण का आरोप था। पुलिस इस मामले में धर्मांतरण कराने वाले काजी और गवाह की तलाश कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस दोनों को भी गिरफ्तार कर लेगी। इसके बाद गिरोह के बारे में पता चल सकेगा।
बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केजीएमयू में हुई घटना को गंभीरता से लिया है। हंगामा करने और अराजकता फैलाने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव को तलब किया। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने उनसे मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के बारे में जानकारी ली। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद मुख्यमंत्री ने महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान को भी बुलाया। मुख्यमंत्री ने बबिता चौहान से भी घटना के संबंध में जानकारी ली। सूत्रों का दावा है कि इसके बाद विवि प्रशासन ने अपर्णा के खिलाफ तहरीर दी है। धर्मान्तरण के प्रयास और केजीएमयू ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के मामले को लेकर हिन्दूवादी संगठनों और उपद्रवियों ने शुक्रवार को केजीएमयू में तीन घंटे तक बवाल काटा था।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस