राजधानी में पहली बार आयोजित होगा “एस्ट्रो दुनिया सम्मेलन” देशभर के 150 ज्योतिषाचार्य होंगे शामिल, एक मंच पर होंगे सभी विधा के विशेषज्ञ

भोपाल में पहली बार “एस्ट्रो दुनिया सम्मेलन” का आयोजन 15-16 नवंबर को रॉयल ट्रीट गार्डन, एमपी नगर जोन-1 में होगा। डिवाइन सोशल सोसाइटी और निखिल परा विज्ञान संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर के लगभग 150 ज्योतिषाचार्य, टैरो कार्ड रीडर, रेकी मास्टर्स और तंत्राचार्य भाग लेंगे।

राजधानी में पहली बार आयोजित होगा “एस्ट्रो दुनिया सम्मेलन”  देशभर के 150 ज्योतिषाचार्य होंगे शामिल, एक मंच पर होंगे सभी विधा के विशेषज्ञ

राजधानी भोपाल में पहली बार होगा “एस्ट्रो दुनिया सम्मेलन”, देशभर के 150 ज्योतिषाचार्य और विशेषज्ञ एक मंच पर आएंगे

भोपाल। राजधानी में आध्यात्मिक और परावैज्ञानिक विधाओं का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। डिवाइन सोशल सोसाइटी एवं निखिल परा विज्ञान संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार “एस्ट्रो दुनिया सम्मेलन” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 15 एवं 16 नवंबर को रॉयल ट्रीट गार्डन, एमपी नगर जोन-1, भोपाल में सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा।
इस सम्मेलन का उद्देश्य ज्योतिष, टैरो कार्ड, रेकी, तंत्र साधना और अंक ज्योतिष जैसी विधाओं को एक मंच पर लाना और आम जन को इनकी गहराई से परिचित कराना है।
मुख्य आयोजक और विशेषज्ञ वक्ता
कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगी ज्योतिष आचार्य विदुषी कहकशा सक्सेना, जो प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर एवं रेकी ग्रैंड मास्टर हैं। उनके साथ आचार्य रजनीनंदा निखिल, जो तंत्राचार्य, धर्माचार्य, ज्योतिषी और साउंड हीलर हैं, आयोजन की मुख्य संचालक रहेंगी।

यह होगा सम्मेलन का मुख्य आकर्षण 

सम्मेलन में विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्य और टैरो कार्ड रीडर प्रतिभागियों को जीवन मार्गदर्शन और भविष्यफल से अवगत कराएंगे। रेकी और आध्यात्मिकता के तहत रेकी ग्रैंड मास्टर्स द्वारा ऊर्जा चिकित्सा और आत्मशुद्धि पर विशेष सत्र होंगे। अंक ज्योतिषी और हस्तरेखा विशेषज्ञ भाग्य और कर्म के संबंधों पर अपनी दृष्टि साझा करेंगे। इसके अलावा तांत्रिक परंपरा और ज्योतिषीय रहस्यों पर विद्वानों द्वारा रोचक परिचर्चा होगी।
इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 150 ख्याति प्राप्त ज्योतिषाचार्य इस सम्मेलन में शामिल होंगे और अपनी विद्या का प्रदर्शन करेंगे। आयोजकों के अनुसार, यह आयोजन न केवल विद्वानों के लिए बल्कि उन लोगों के लिए भी उपयोगी रहेगा जो अध्यात्म, ऊर्जा और ज्योतिष में रुचि रखते हैं। यह सम्मेलन ज्योतिष और पराविज्ञान की दुनिया को नजदीक से समझने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।