सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने को भारत को चाहिए हर हाल में जीत,: हरमन की टीम के लिए आज करो या मरो का मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पहले ही अंतिम चार में जगह बना चुके हैं। अब चौथे स्थान के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीधी टक्कर है। दोनों टीमों के समान चार-चार अंक हैं, लेकिन भारत नेट रन रेट में न्यूजीलैंड से आगे है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम लगातार तीन हार से सबक लेकर मैदान में उतरेगी।

सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने को भारत को चाहिए हर हाल में जीत,: हरमन की टीम के लिए आज करो या मरो का मुकाबला

अगर भारतीय टीम महिला वर्ल्ड कप 2025 के 24वें मैच में न्यूजीलैंड को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। भारत और न्यूजीलैंड दोनों के 4-4 अंक हैं, लेकिन हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम के 4 अंक 2 जीत के कारण हैं। न्यूजीलैंड के 4 अंक में केवल 1 जीत है।

लगातार तीन हार के बाद भारतीय टीम पर बहुत अधिक दबाव है। हालांकि इन तीनों मैचों में भारतीय टीम एक समय ऐसी स्थिति में थी, कि वे जीत भी सकती थीं। इन हारों के बाद उनकी लगातार आलोचना हो रही है। इस विश्व कप के पांच मैचों के बाद उनका टीम संयोजन अभी भी तय नहीं हुआ है।

हालांकि टीम फ़िलहाल नवी मुंबई पहुंच चुकी है, जहां T20I और WPL के मैचों में खेलने के कारण वे इस मैदान से अधिक परिचित हैं। भारतीय टीम को सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए दो मैचों में एक जीत की दरकार है। अगर वे, न्यूज़ीलैंड को हरा देते हैं, तो न्यूज़ीलैंड प्रतियोगिता से बाहर भी हो जाएगी।

न्यूज़ीलैंड के प्रदर्शन से अधिक इस विश्व कप में उनकी क़िस्मत ख़राब रही है। उनके पिछले दो मैच बारिश के कारण धुल गए और उन्हें सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए अपने आख़िरी दोनों मैच, भारत और इंग्लैंड के ख़िलाफ़, जीतने हैं। यह एक कठिन काम है। हालांकि उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ 57 वनडे में से 34 वनडे जीते हैं, जिसमें पिछले नौ मुक़ाबलों में छह जीत शामिल है।

अगर भारतीय टीम टूर्नामेंट के 24 वें मैच में न्यूजीलैंड को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। भारत और न्यूजीलैंड दोनों के 4-4 अंक हैं, लेकिन हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम के 4 अंक 2 जीत के कारण हैं। न्यूजीलैंड के 4 अंक में केवल 1 जीत है। श्रीलंका के साथ भी यही कहानी है। महिला वर्ल्ड कप की प्लेइंग कंडीशन के अनुसार अंक बराबर होने पर ज्यादा मैच जीतने वाली टीम तालिका में ऊपर होगी। रनरेट से रैंकिंग तय नहीं होगी। ऐसे में अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में होगी

न्यूजीलैंड से हारकर भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है

न्यूजीलैंड से हारने पर भी भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस में होगी। उसे बांग्लादेश को हराना होगा। इसके अलावा उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड को 26 अक्टूबर को इंग्लैंड हरा दे। अगर इंग्लैंड हार जाता है तो न्यूजीलैंड के 8 अंक होंगे और भारत की उम्मीदें टूट जाएंगी। श्रीलंका सेमीफाइनल में तभी पहुंच सकती है जब भारत दोनों मैच हार जाए और न्यूजीलैंड को इंग्लैंड हरा दे और रनरेट बेहतर हो।

आईसीसी प्लेइंग कंडीशन

अगर लीग स्टेज में अंक बराबर होता है तो टीमों की रैंकिंग ऐसे तय किया जाएगा:

लीग स्टेज में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम को ऊपर तालिका में ऊपर रहेगी।

अगर लीग स्टेज दो टीमों के अंक बराबर हैं। दोनों ने मैच भी बराबर जीते हैं तब तालिका में रैंकिंग नेट रन रेट (NRR) के हिसाब से तय होगी।

अगर नेट रन रेट भी बराबर होता है तो लीग स्टेज में दोनों टीमों के मुकाबले के परिणाम के आधार पर तालिका में रैंकिंग तय होगी। इसके बाद भी पेंच फंसता है तो टीमों को उनकी ओरिजिनल लीग सीडिंग के हिसाब से रैंकिंग तय की जाएगी।