रीवा BJP की नई जिला कार्यकारिणी घोषित :7 ब्राह्मण चेहरों को मिला मौका; 5 महिला पदाधिकारी भी शामिल

मध्य प्रदेश बीजेपी ने रीवा जिले में अपनी जिला स्तरीय कार्यकारिणी टीम का ऐलान कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की अनुमति से जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने नामों की घोषणा की गई। इस कार्यकारिणी में ब्राह्मम चेहरों को मौका मिला है। वहीं, महिलाएं भी शामिल है।

रीवा BJP की नई जिला कार्यकारिणी घोषित :7 ब्राह्मण चेहरों को मिला मौका; 5 महिला पदाधिकारी भी शामिल

जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि नई टीम का गठन प्रदेश नेतृत्व की सहमति से किया गया है. सभी पदाधिकारी जमीनी स्तर पर पार्टी की पहुंच को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

Rewa News: मध्‍य प्रदेश भाजपा ने रीवा जिले में अपनी जिला स्तरीय नेतृत्व टीम का ऐलान कर दिया है. आगामी राजनीतिक चुनौतियों से पहले संगठनात्मक ताकत को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है। पार्टी की ओर से सात जिला उपाध्यक्ष, तीन महासचिव, सात सचिव, एक कोषाध्यक्ष और एक सहायक कोषाध्यक्ष की नियुक्त की गई है. इन नियुक्तियों को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने मंजूरी दी, इसके बाद जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की.

रीवा में बने 7 जिला उपाध्यक्ष – प्रबोध व्यास, मनीषा पाठक, अशोक सिंह गहरवार, शरद साहू, राजेश प्रताप सिंह, मनीषचंद्र शुक्ला और संध्या कोल (गौटिया) को रीवा जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है।

3 जिला महामंत्री बने – उमाशंकर पटेल, विवेक गौतम और जीवनलाल साकेत जिला महामंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे।

7 जिला मंत्री बने हैं – कल्पना पटेल, रविराज विश्वकर्मा, प्रणेश ओझा, गीता मांझी, बृजेन्द्र गौतम, सुमन शुक्ला और बाबूलाल यादव को जिला मंत्री का दायित्व सौंपा गया है।

वासुदेव ठारवानी को जिला कोषाध्यक्ष और अलखनारायण केसरीवानी को जिला सह कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है।