मध्य प्रदेश में जनाधार बढ़ाने में जुटा अपना दल (एस), डॉ अतुल मलिकराम की सक्रिय भूमिका से संगठन को मिली नई ऊर्जा
डॉ मलिकराम ने कई बार इस बात पर जोर दिया कि पार्टी द्वारा सौंपी गई हर जिम्मेदारी को तन, मन से निभाना ही सच्ची निष्ठा है। उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में अपना दल (एस) के प्रतिनिधि सदन में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
 
                                प्रदेश में बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच अपना दल (एस) की यह सक्रियता साफ संकेत देती है कि पार्टी अब संगठन विस्तार के साथ-साथ नीति और नेतृत्व के स्तर पर भी गंभीरता से काम कर रही है।
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी के बीच एनडीए का सबसे पुराना घटक अपना दल (एस) तेजी से अपनी पकड़ मजबूत करता नजर आ रहा है। बीते दिनों पार्टी के वरिष्ठ राजनीतिक रणनीतिकार डॉ अतुल मलिकराम ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के मार्गदर्शन में प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव आर बी सिंह पटेल और राष्ट्रीय महासचिव (युवा मंच) डॉ. अखिलेश पटेल के साथ मिलकर प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में पार्टी संगठन को सशक्त करने के उद्देश्य से कार्यकर्ता सम्मेलनों और सदस्यता अभियानों की श्रृंखला चलाई, जिसमें बड़ी संख्या नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई।
इंदौर, भोपाल, सागर, छतरपुर, खजुराहो, पन्ना, सतना, देवास, धार व उज्जैन जैसे महत्वपूर्ण जिलों में आयोजित इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता करते हुए डॉ अतुल मलिकराम ने स्पष्ट किया कि अपना दल (एस) का लक्ष्य सिर्फ उपस्थिति दर्ज कराना नहीं, बल्कि सत्ता में सहभागिता सुनिश्चित करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव, घर-घर तक पार्टी की विचारधारा को लेकर जाएं और हर स्तर पर आमजन से जुड़ाव स्थापित करें।
कार्यक्रमों के दौरान डॉ मलिकराम ने कई बार इस बात पर जोर दिया कि पार्टी द्वारा सौंपी गई हर जिम्मेदारी को तन, मन से निभाना ही सच्ची निष्ठा है। उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में अपना दल (एस) के प्रतिनिधि सदन में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
प्रदेश में बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच अपना दल (एस) की यह सक्रियता साफ संकेत देती है कि पार्टी अब संगठन विस्तार के साथ-साथ नीति और नेतृत्व के स्तर पर भी गंभीरता से काम कर रही है। डॉ अतुल मलिकराम की रणनीतिक भूमिका और नेतृत्व में यह अभियान पार्टी के लिए एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है।
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            