अपराधियों के फार्म हाउस व अवैध भवनों को किया ध्वस्त, ओडीए एवं नगर पालिका ने की संयुक्त कार्रवाई
उरई में कालपी स्टैंड विवाद के मुख्य आरोपी माजिद और शादाब पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देश पर उरई विकास प्राधिकरण एवं नगर पालिका ने आरोपियों के अवैध मकानों को ध्वस्त कर अपराधियों को कड़ा संदेश दिया कि किसी भी प्रकार का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी माजिद अभी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार तलाश कर रही हैं।

उरई ।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार की कालपी स्टैंड के झगड़े का मुख्य आरोपी माजिद और शादाब पर सख्त कार्रवाई कर अपराधियों को साफ संदेश दिया कि किसी भी प्रकार का अपराध स्वीकार योग्य नहीं है। अपराधी माजिद अभी पुलिस की पकड़ से दूर है स्थानीय पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की टीमें खोज कर रही है जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा ।जिलाधिकारी के आदेश पर उरई विकास प्राधिकरण तथा नगर पालिका उरई ने संयुक्त रूप से आरोपियों के खिलाफ की सख्त कार्यवाही की गई दोनों अपराधियों के मकान को ध्वस्त किया गया क्योंकि मकान के मानचित्र उरई विकास प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं थे इसके अलावा नुज़ूल की। भूमि का कुछ हिस्सा मकान के अंदर आ रहा था ।
जिसके चलते लगातार दूसरे दिन भी उपद्रवियों की अवैध संपत्ति पर चला बुल्डोजर से भवनों को जमींदोज किया गया साथ ही
मुख्य आरोपी माजिद और शादाब के फॉर्महाउस पर हुई बुलडोजर की कार्यवाही की गई
जो जेल रोड पर स्थित था । माजिद के फॉर्महाउस को भी प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया इसमें भी मानचित्र स्वीकृत नहीं था मकान के मानचित्र के लिए समय दिया था जिसको प्रस्तुत नहीं कर पाए ।अपराधी माजिद और शादाब का पूरे अवैध साम्राज्य पर चला प्रशासन द्वारा बुलडोजर चला दिया गया । बुलडोजर की कार्रवाई लगभग दो घंटे से अधिक की हुई कार्रवाई में तीन बुलडोजर शामिल किए गए थे ।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के आदेश के बाद पहुंचा बुल्डोजर,सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए भारी पुलिस बल मौजूदगी रही । इस दौरान पूरी मुस्तैदी से सिटी मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा,पुलिस उपाधीक्षक अर्चना सिंह ओडीए के सचिव परमानंद यादव और नगर पालिका के अधिकारी शामिल थे ।