अहमदाबाद विमान हादसाः एक बॉडी बैग में 2 सिर मिले, परिवार ने पूरा शव मांगा; क्या बोला अस्पताल

एयर इंडिया के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद सिविल अस्पताल में 270 शव पहुंचे। एक शव बॉक्स में दो सिर मिलने से डीएनए जांच की जरूरत फिर खड़ी हो गई। परिजन पूरे शव सौंपे जाने की मांग कर रहे हैं।

अहमदाबाद विमान हादसाः एक बॉडी बैग में 2 सिर मिले, परिवार ने पूरा शव मांगा; क्या बोला अस्पताल

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद शहर के सिविल अस्पताल की तरफ से अब मृतकों के शव परिजनों को सौंपे जा रहे हैं। अस्पताल में कुल 270 शव लाए गए थे, जिनमें 241 शव विमान में सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स के थे, जबकि अन्य शव उस अस्पताल से जुड़े लोगों के थे, जहां प्लेन क्रैश होकर गिरा था। अब एक ही बॉक्स में दो सिर मिलने से फिर से डीएनए जांच की बात कही जा रही है। इसके अलावा परिजनों की मांग है कि उन्हें पूरा शव सौंपा जाए, न कि सिर्फ कोई हिस्सा।

पूरा शव चाहिए, अधूरा नहीं’

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया कि विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन अस्पताल और अधिकारियों से मांग कर रहे हैं कि उनके परिवारजनों के केवल अंग नहीं, बल्कि पूरे अवशेष उन्हें सौंपे जाएं। रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यक्ति अधिकारियों के सामने गुहार लगा रहा था कि उसके परिवार के सभी सदस्यों के शव उसे सौंपे जाएं ताकि वह अंतिम संस्कार कर सके। हालांकि अधिकारियों ने उसे बताया कि यह असंभव है।

एक बॉक्स में दो शव

शव सौंपने की प्रक्रिया के दौरान एक अजीब घटना हुई। जब एक परिजन को शव सौंपा गया, तो उसमें दो सिर मौजूद थे। इससे हड़कंप मच गया। अधिकारियों को जब इसकी जानकारी दी गई, तो उन्होंने कहा कि अब फिर से डीएनए जांच करनी होगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन-सा सिर उस व्यक्ति के परिजन का है। अधिकारियों ने बताया कि एक ही बॉक्स में दो शरीर के अंग नहीं होने चाहिए थे, इसलिए फिर से जांच करनी होगी।

अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि अब तक डीएनए के जरिए 32 शवों की पहचान की गई है और 12 शव परिवारों को सौंपे जा चुके हैं। आठ शव ऐसे थे जिन्हें डीएनए जांच की आवश्यकता नहीं थी, इसलिए उन्हें सीधे परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, अस्पताल प्रशासन की तरफ से बार-बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद परिजन परेशान हैं और जल्द से जल्द शव सौंपने की मांग कर रहे हैं।

12 जून को एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद में क्रैश हो गया था। विमान लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रहा था, लेकिन उड़ान भरने के अगले ही पल वह क्रैश हो गया। अभी तक विमान के क्रैश होने के पीछे की असली वजह सामने नहीं आ सकी है। इस दुर्घटना ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया।